
कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर शहर में यातायात सुधार के लिये मुहिम चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जोन क्रमांक 9 में कनाडिया रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान दुकान, मकानों के सामने बने शेड, ओटले और सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन, यातायात पुलिस और नगर निगम के अमले द्वारा की गई। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।