शासकीय संभागीय आईटीआई नंदानगर इंदौर में 8 अगस्त 2024 को सुबह 10:30 बजे से प्लेसमेंट (रोजगार) ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं। इस प्लेसमेंट रोजगार मेले में कंपनी किर्लोस्कर ऑइल इंजन (नटराज) इंदौर द्वारा इंदौर सहित उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, खातेगांव, ब्यावरा, शाजापुर, शिवपुरी, गुना के लिये आई.टी.आई. उत्तीर्ण बेरोजगार पुरूष उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। इस प्लेसमेंट ड्राइव में आई.टी.आई. के ट्रेड अंतर्गत डीजल मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल से उत्तीर्ण आवेदक जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच है, भाग ले सकते हैं। रोजगार प्रशिक्षण के लिए 22 पद उपलब्ध हैं। प्रशिक्षण के दौरान 18 हजार 600 रुपये का वेतन प्रति माह दिया जाएगा।