इंदौर जिले हेतु डॉ. अमरेश नायडू को वरिष्ठ जिला पंजीयक अधिकृत किया गया है। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक, मध्यप्रदेश भोपाल के नवीन आदेश के तारतम्य में कलेक्टर द्वारा पंजीयन विभाग अंतर्गत एक से अधिक वरिष्ठ जिला पंजीयक पदस्थ होने से वरिष्ठतम वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. अमरेश नायडू को वरिष्ठ जिला पंजीयक, इन्दौर का कार्य सम्पादित करने हेतु अधिकृत किया गया है। सेटेलाईट भवन, ग्राउण्ड फ्लोर, कलेक्टोरेट प्रांगण, मोती तबेला, इन्दौर स्थित पंजीयन कार्यालय से संबंधित सभी प्रकार के शासकीय पत्राचार डॉ. अमरेश नायडू, वरिष्ठ जिला पंजीयक, जिला इन्दौर के नाम से होंगे।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot