लंबे समय से इंदौर में डबल डेकर बस चलाने को लेकर प्रयासरत महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव सफल हो गए हैं। इंदौर की सड़कों पर पहली बार डबल डेकर बस दिखाई देगी। डबल डेकर बस को लेकर शहर वासियों का इंतज़ार खत्म होने वाला है। बस इंदौर पहुँच गई है, जिसको जल्द ही ट्रायल रन पूरा होने एवं रूट तय कर शहरवासियों को विधिवत समर्पित किया जाएगा। बस की लंबाई 9 मीटर है जबकि ऊंचाई लगभग 15 फिट। बस में 60 यात्री एक साथ बैठ कर सफर कर पाएंगे।