अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जा रहा है स्वर्गीय ठा.सा.श्री शिवबली सिंह जी जादौन किशोरपूरा के छोटे सुपुत्र एवं स्व.ठा.सा. भँवर सिंह जी जादौन एवं स्व.ठा.सा.तेजभान सिंह जी जादौन जी के छोटे भाई एवं ठा.हरगोविंद सिंह ठा.योगेन्द्र सिंग एवं ठा.कुलदीप सिंह जादौन के काकोसा एवं कुँ हेमेंद्र सिंह, कुँ.हितेन्द्र सिंह, कुँ महेंद्र सिंह जादौन के पिता जी ठा. निरंजन सिंह जी जादौन (रिटा.डी एस पी) का देवलोक गमन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 03/11/24 को सुबह 10:30 पर निज निवास किशोरपुरा हाऊस EF-02,स्कीम नं.54, विजय नगर,इंदौर से निकली ओर सायाजी मुक्ति धाम पर अंतिम संस्कार हुआ।