प्रो. राकेश सक्सेना का निदेशक कार्यकाल समाप्त होने पर संस्थान के वरिष्ठ प्रोफेसर, प्रोफेसर विजय रोडे को निदेशक का प्रभार दिया गया है। प्रो. राकेश सक्सेना 2016 से इस पद पर कार्य संभाल रहे थे। 8 साल 4 महिनों का कार्यकाल रहा। संस्थान में विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों को संपन्न किया। प्रो. रोडे पिछले 40 से अधिक वर्षों से संस्थान में कार्यरत है। प्रोफेसर रोडे सिविल इंजीनियरिंग विभाग HOD एवं विभिन्न डीन भी रहे हैं। भोपाल में हुई चयन प्रक्रिया का रिजल्ट आने के बाद संस्थान को फुल टाइम निदेशक मिल जाएगा।