वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी, मीसा बंदी स्वर्गीय श्री रूपचंदजी लूणावत की धर्म सहायिका, वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती सुगनबाईजी लूणावत का अल्प बीमारी के बाद दुखद निधन हो गया। आप पूर्वी इंदौर के प्रमुख समाजसेवी, आलोक नगर जैन श्री संघ के आधार स्तंभ श्री पंकज जी लूणावत एवं दिलीप जीकी माताजी थे। इनका अंतिम संस्कार तिलक नगर मुक्ति धाम पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर महासंघ के अध्यक्ष श्री कैलाश नाहर, समाजसेवी पुण्यपाल सुराणा, आनंद लोढ़ा, आलोक नगर श्री संघ के अध्यक्ष संजीव बरडिया, समाजसेवी विमल नाहर, उषा नगर जैन श्री संघ के नेमीचंद आंचलिया, जैन सोशल ग्रुप इंदौर पार्श्वनाथ के संस्थापक अनिल लोढ़ा सैलाना वाला सहित सैंकड़ों समाजजन उपस्थित थे। सभी ने मृत आत्मा के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।