दिल्ली पब्लिक स्कूल में मना भव्य वार्षिकोत्सव समारोह

शिक्षा संस्कारों, अनुशासन, सामर्थ्य, प्रगतिशील विचार और व्यवहारों की जननी है। ये विचार डॉ. भरत शर्मा, सदस्य संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित भव्य वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर विशेष अतिथि कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरि मोहन गुप्ता अध्यक्ष जागरण सोशल वेलफेयर सोसाइटी भोपाल, चांसलर, जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी ने की। सम्मानित अतिथि भारतीय घुड़सवारी एथलीट सुश्री सुदीप्ति हजेला 19वें एशियाई खेलों में 41 वर्षों के बाद प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक विजेता और श्री अभिषेक मोहन गुप्ता प्रो चांसलर, जागरण लेक यूनिवर्सिटी भी मौजूद रहे। डॉ. धरम वर्मा डीपीएस इंदौर कार्यवाहक प्राचार्य द्वारा अतिथि स्वागत, परिचय और विद्यालय की सालाना गतिविधि की जानकारी दी गई। अतिथि द्वारा शैक्षणिक, खेल, संस्कृति वि सेवा कार्य से जुड़े उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी से सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य नाटिका ‘अब और युद्ध नहीं’ में सम्राट अशोक के जीवन की झलक के माध्यम से शांति और सद्भाव के महत्व को दर्शाया गया। एक गीतात्मक गाथागीत के रूप में प्रस्तुत प्रसिद्ध क्लासिक अलीबाबा और फोर्टी थीव्स ने बुद्धि और तर्क के महत्व का पता लगाया जो किसी को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने में मदद करता है। मंत्रमुग्ध संगीतमय प्रस्तुति, ‘अक्स – प्रतिबिम्ब सुरों का’ ने दर्शकों को भावनात्मक धुनों की सिम्फनी की सवारी पर ले लिया। एसीपी ट्रैफिक सुनील तिवारी, शिक्षाविद सुनीता जैन, दिल्ली से पधारे शिक्षाविद परविंदर चौधरी, पालक व स्कूल प्रबंधन के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *