इंदौर में सांवेर रोड इंडस्ट्रियल इलाक़े में मनीषा नामक 22-24 साल की युवती की लाश खाली प्लॉट पर मिली है, जिसका सिर कुचला हुआ है। युवती की कल रात मोहल्ले में पड़ोस में विवाद की बात सामने आयी है। पड़ोसियों ने बातचीत में बताया कि युवती शराब पीने की आदी थी। युवती की चप्पल व लोअर भी घटना स्थल पर पड़े हैं। पुलिस मौक़े पर जाँच कर रही है।