दाऊदी बोहरा समाज ईद ए मिलादुन्नबी 15 सितंबर को मनाएगा

दाऊदी बोहरा समाज के जनसंपर्क मीडिया प्रभारी अली असगर भोपाल वाला जौहर मानपुर वाला ने बताया कि दाऊदी बोहरा समाज पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलेही वालेही वसल्लम के मिलाद के मुबारक मौके पर रविवार 15 सितंबर को ईद ए मिलाद उन नबी मनाएगा। मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर सभी दाऊदी बोहरा मस्जिदों में आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ सजाया जाएगा। मिलाद की खुशी की मजलिस का भी आयोजन होगा। एवं खुशी का जुलूस भी निकला जाएगा। मिलाद के मुबारक मौके पर रात को सभी दाऊदी बोहरा मस्जिदों में सैय्यदना साहब की रजा से पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने जो अल्लाह ताला द्वारा बताए गए इंसानियत का पैगाम दिया उसके विस्तृत रूप से बयान होंगे। सभी दाऊदी बोहरा जमात खानो में सलवात का सामूहिक भोज का आयोजन भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *