इंदौर शहर में हुई डाक चौपाल

भारतीय डाक विभाग कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र इंदौर के तत्वाधान में डाककुंज परिसर इंदौर में डाक चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री विनीत माथुर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्यप्रदेश परिमंडल के मुख्य आतिथ्य, सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र की अध्यक्षता में एवं श्री जय श्रीवास्तव, सहायक निदेशक, महिला एवम बाल विकास विभाग के विशेष आतिथ्य में डाक चौपाल कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। श्री माथुर ने डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इंदौर क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन के लिए कर्मचारियों की सराहना की गई एवं सुश्री अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र के द्वारा भी अपने संबोधन में कर्मचारियो को अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं डाक विभाग की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आह्वान किया गया। कार्यक्रम के दौरान डाकघर की विभिन्न बचत योजनाओं सहित डाक जीवन बीमा, फिलाटेली, IPPB इत्यादि सेवाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग के विभिन्न कार्यक्षेत्र जैसे IPPB के प्रीमियम खाते, CELC, POSB लिंकेज इत्यादि में विशेष योगदान हेतु कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये। सुकन्या समृद्धि योजना के प्रचार प्रसार में सहयोग के लिए आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी पुरुस्कृत किया गया।PM विश्वकर्मा के अंतर्गत सुश्री मोनिका कंसोटे, श्री सतीश एवं श्री जगदीश राजपाल को उनके समस्त कर्मचारियों की एक्सीडेंटल पालिसी करने के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारीगण, इंदौर नगर संभाग के अधिकारीगण, अधीक्षक डाकघर इंदौर मोफसिल संभाग, मेनेजर NSH, मेनेजर BPC, वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ एवं अन्य कर्मचारिगण उपस्थित रहे।

toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *