इंदौर, 12 सितंबर 2024इंदौर जिले एवं आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं एवं आश्रितों का मासिक सैनिक सम्मेलन का जिला सैनिक कल्याण कार्यालय इंदौर के सभाकक्ष में 13 सितंबर 2024 को सुबह 11:30 बजे से आयोजित किया गया है। सम्मेलन में इंदौर जिले एवं आस-पास के क्षेत्रों में निवासरत पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं विधवाओं एवं आश्रित शामिल होंगे। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी इंदौर कमांडर नगेश चंद्र मालवीय (से.नि.) इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन के दौरान पूर्व सैनिकों, विधवाओं, आश्रितों एवं वीर नारियों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। साथ ही उन्हें शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सभी संबंधितों से आग्रह किया गया है कि वे इन सम्मेलन में शामिल होकर लाभ लें।