अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारी पूजनीय माताजी श्रीमती पुष्पलता श्रीवास्तव जी का 15 अगस्त को स्वर्गवास हो गया। 18 अगस्त को संध्या 04 बजे से 06 बजे के बीच सी-21 बिज़नेस पार्क के पास रेडिसन चौराहे से बाई पास के मार्ग पर स्थित शक्ति पीठ परिसर इंदौर में शोक बैठक रखी गई है।
शोकाकुल :
डॉ.रजनीश श्रीवास्तव
पूर्व अपर कलेक्टर एवं उपायुक्त राजस्व इंदौर सम्भाग इंदौर
मोबाइल नंबर 9407295223
एवं समस्त श्रीवास्तव परिवार इंदौर