College’s

  • छोटे बच्चों के स्कूल सुबह 9 बजे से लगेंगे

    ठंड को देखते हुए इंदौर में भी नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों के स्कूल टाइम में बदलाव किया गया है। कलेक्टर ने जारी किए आदेश। आगामी आदेश तक सुबह 9 बजे के बाद लगेगी नर्सरी से पांचवी तक की कक्षाएं।


  • कब कब आएँगे चुनाव परिणाम

    कब कब आएँगे चुनाव परिणाम

    इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटों पर भी मतगणना 3 दिसम्बर को होगी। इस बार बुथ भी बढ़ाएं हैं ताकि बड़े विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना में कम समय लगे। परिणाम संभावित रूप से कब तक आएँगे, इसकी तालिका इस प्रकार है।


  • मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को ड्राय डे

    इंदौर जिले में मतगणना के दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन मदिरा की सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने आदेश जारी किये हैं। उन्होंने इस आदेश के प्रभावी पालन कराने के निर्देश दिये है। जारी आदेश के…


  • इंदौर में बरसा पानी रबी फसलों के लिये बना अमृत

    इंदौर जिले में पिछले 24 घंटे में मावठे के रूप में गिरा पानी रबी फसलों के लिये अमृत है। इस पानी से रबी फसलों को फायदा होगा और बढ़ोत्तरी के लिये अनुकूल वातावरण बनेगा। जिले में रबी की बुआई का कार्य लगभग पूरा हो गया है। जिले में दो लाख 48 हजार हेक्टेयर रकबे में…


  • क्या बता रहे हैं सांसद शंकर लालवानी !

    क्या बता रहे हैं सांसद शंकर लालवानी !


  • रातभर जूटे रहे बिजली कर्मचारी

    रातभर जूटे रहे बिजली कर्मचारी

    मौसम में भारी बदलाव से तेज हवा, शहर में कई स्थानों पर तेज वर्षा हुई। रविवार शाम से सोमवार सुबह 7 बजे तक करीब 14 स्थानों पर पेड़ों की शाखाएं लाइनों पर झुकने, गिरने से फीडर फाल्ट हुए। अन्य स्थानों पर तकनीकी कारणों से फीडरों से बिजली प्रदाय अवरूद्ध हुआ। इस तरह उक्त अवधि के…


  • बरसते पानी में निकला महिलाओं का पथ संचलन

    बरसते पानी में निकला महिलाओं का पथ संचलन

    बरसते पानी में महिलाओं का पथ संचलन इंदौर के नंदा नगर से निकला। पथ संचलन में करीब एक हजार महिलाओं ने भाग लिया।


  • इंदौर में 600 से अधिक अधिकारी कर्मचारी करेंगे मतों की गणना

    इंदौर में विधानसभा निर्वाचन के तहत 3 दिसंबर को होने वाली मतों की गणना कार्य के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी है। इंदौर के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 600 से अधिक अधिकारी कर्मचारी मतो की गणना का कार्य करेंगे। मतगणना कार्य में नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को दो चरणों में प्रशिक्षित किया जाएगा।…


  • शहीद सैनिकों के माता-पिता, वीर नारियों, अभिभावकों का सम्मान

    शहीद सैनिकों के माता-पिता, वीर नारियों, अभिभावकों का सम्मान

    पूर्व सैनिकों, पूर्व सैनिकों की विधवाओं तथा वीर नारियों के लिये सैनिक कल्याण संचालनालय भोपाल द्वारा स्टेशन हैडक्वाटर्स महू के सहयोग से आज राज्य स्तरीय पूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली इन्फैन्ट्री स्कूल महू के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी भी शामिल हुए। उक्त रैली…


  • आयरन वेस्ट से बनी भारत की पहली मंदिर स्वरूप प्रतिकृति

    आयरन वेस्ट से बनी भारत की पहली मंदिर स्वरूप प्रतिकृति

    -महापौर पुष्यमित्रभार्गव के निर्देशन में श्री राम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति आयरन वेस्ट से बनाई जा रही है। -जिसमें नगर निगम के पुराने वाहनो के चेचिस स्टेट लाइट्स के पुराने खम्बे पुराने ख़राब झूले पुरानी टूटी हुई फिसलपट्टिया पुराने वाहनो के चद्दर पुरानी गाड़ियो के गियर पार्ट्स, नट बोल्ट्स पार्को की टूटी फूटी ग्रिल, गेट्स…


  • नए आर्ट डिस्प्ले के साथ शुरू हुई प्रदर्शनी कला के रंग

    नए आर्ट डिस्प्ले के साथ शुरू हुई प्रदर्शनी कला के रंग

    दो दिनी कला प्रदर्शनी कला के रंग की शुरुवात क्रिएट स्टोरीज सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा देवलालिकर आर्ट गैलरी में हुई। संस्थापक दीपक शर्मा ने बताया की संस्था ने इस बार आर्ट डिस्प्ले के लिए मूवेबल सेटप बनाया है ताकि कही भी हम प्रदर्शनी को प्रदर्शित कर सकें क्योंकि शहर में कला विथिकाएं समाप्त हो रही…


  • राज्यपाल ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

    राज्यपाल ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

    राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल आज दो दिवसीय भ्रमण पर डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) आये। यहां वे डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जन्म स्मारक पहुंचे। यहां उन्होंने डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने जन्म स्मारक का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने स्मारक के संबंध में जानकारी भी…


  • डॉ. अर्पण जैन को कश्मीर में मिला अक्षर सम्मान

    डॉ. अर्पण जैन को कश्मीर में मिला अक्षर सम्मान

    देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार व घाटी में सक्रिय हिन्दी आन्दोलन के लिए शहर के युवा साहित्यकार डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ को संस्कृति विभाग जम्मू कश्मीर, जम्मू, कश्मीर कला साहित्य और भाषा अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति श्रीनगर के संयुक्त तत्त्वावधान में टैगोर हॉल, श्रीनगर में आयोजित हिन्दी महोत्सव में ‘अक्षर’ सम्मान से…


  • राज्यपाल 25 नवम्बर को महू आयेंगे

    राज्यपाल 25 नवम्बर को महू आयेंगे

    राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल दो दिवसीय भ्रमण पर शनिवार 25 नवम्बर 2023 को दोपहर 12:10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर जिले के डॉ. अंबेडकर नगर महू आयेंगे। वे यहां इस दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री पटेल 25 नवम्बर को दोपहर 3:10 बजे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली…


  • एक तारीख को ही मिले वेतन

    इंदौर जिले में सभी शासकीय कार्यालयों के प्रमुखों से कहा गया है कि वे अपने शासकीय सेवकों का वेतन हर माह की एक तारीख को दिया जाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों के लिये दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी जिला कोषालय श्रीमती मोनिका कटारे…


  • इनानी अध्यक्ष एवं गौतम बने सचिव

    इनानी अध्यक्ष एवं गौतम बने सचिव

    इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के निर्वाचन में अध्यक्ष रितेश इनानी, उपाध्यक्ष यशपाल राठौर, सचिव भुवन गौतम, सह सचिव शशांक शर्मा एवं नवीन कार्यकारिणी सदस्य तेजस व्यास, अरुण सिंह चौहान, धर्मेन्द्र साहू, विशाल सोनी तथा प्रभात पांडे बने।


  • परिचय सम्मेलन के प्रचार सामग्री एवं फॉर्म का लोकार्पण

    परिचय सम्मेलन के प्रचार सामग्री एवं फॉर्म का लोकार्पण

    अग्रसेन सोशल ग्रुप के 37 वे अ. भा. अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन के प्रचार सामग्री एवं फॉर्म का लोकार्पण ग्रुप मार्गदर्शक वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रेमचंद गोयल के मुख्य आतिथ्य में गीता भवन में किया गया। अब ये प्रचार सामग्री मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित 10 राज्यो के प्रविष्ठि केंद्रों पर भेजी जाएगी। परिचय सम्मेलन में…


  • इंदौर जिले में डॉ. अमरेश नायडू होंगे वरिष्ठ जिला पंजीयक

    इंदौर जिले हेतु डॉ. अमरेश नायडू को वरिष्ठ जिला पंजीयक अधिकृत किया गया है। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक, मध्यप्रदेश भोपाल के नवीन आदेश के तारतम्य में कलेक्टर द्वारा पंजीयन विभाग अंतर्गत एक से अधिक वरिष्ठ जिला पंजीयक पदस्थ होने से वरिष्ठतम वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. अमरेश नायडू को वरिष्ठ जिला पंजीयक, इन्दौर का कार्य…


  • मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से होगी प्रारंभ

    मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से होगी प्रारंभ

    विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। सबसे पहले 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जायेगी। सुबह 8:30 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। सभी जिला निर्वाचन अधिकारी सजग एवं सतर्क रहें और मतगणना को पारदर्शी प्रक्रिया से सम्पन्न कराएं। स्ट्रांग रूम…


  • इन्होंने सिखाया है इंदौरियों को कचौरी खाना

    इन्होंने सिखाया है इंदौरियों को कचौरी खाना

    Here are the best Kachoris of Indore….इंदौर खाने वालों और बोलने वालों का शहर है….तो लीजिये पेश है एक अत्यंत महत्वपूर्ण कचोरी सर्वे आपके लिए….इंदौर आयें तो ये ज़रूर खाएं। यह सिर्फ उन दुकानों की लिस्टिंग हैं जिन्होंने कचोरी बनाने और अनोखे स्वाद के साथ खिलाने की धूम मचा दी है | इन्होंने इन्दौरियों को…


  • बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पकड़ेंगे आज से

    बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पकड़ेंगे आज से

    आज 22 नवम्बर से शुरू होगा राज्य स्तरीय अभियान। संपूर्ण प्रदेश सहित इंदौर में हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए शुरू होगा अभियान। 50 दिनों तक लगातार चलेगा चैकिंग अभियान। अभियान के अंतर्गत लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की दी जाएगी हिदायत। हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वालो…


  • एग्जिट पोल 30 नवम्बर तक प्रतिबंधित रहेगा

    एग्जिट पोल 30 नवम्बर तक प्रतिबंधित रहेगा

    मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। आदर्श आचरण संहिता के दौरान 30 नवम्बर की शाम 6:30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करने…


  • उर्वरकों के संतुलित उपयोग की किसानों को सलाह

    इंदौर जिले के किसानों को सलाह दी गई है कि वे उर्वरकों का संतुलित उपयोग करें। जिले में रबी फसलों का कार्य प्रगति पर है, जिसके चलते बेसल डोज के रूप में डीएपी के स्थान पर एनपीके का उपयोग कृषको के लिए लाभकारी है। इसको देखते हुए किसानों से कहा गया है कि वे एनपीके…


  • 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक

    5 वर्ष आयु तक के बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक

    इंदौर जिले में पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण 10 से 12 दिसम्बर तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक दी जायेगी। अभियान की व्यापक तैयारियां चल रही है। इसके लिये जिले में सूक्ष्म कार्य योजना तैयार की जा रही है। इंदौर जिले में पल्स…


  • इंदौर बस स्टैंड पर बस में अचानक लगी आग

    इंदौर बस स्टैंड पर बस में अचानक लगी आग

    बस में आग लगने के कारण अज्ञात। सवारी लेकर इंदौर पहुंची थी बस। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं । यात्री और बस स्टाफ सुरक्षित।


  • स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा एवं निगरानी के लिये कंट्रोल स्थापित

    स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा एवं निगरानी के लिये कंट्रोल स्थापित

    इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिये 17 नवम्बर को शांति पूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के पश्चात इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट कड़ी सुरक्षा के बीच नेहरू स्टेडियम में स्थित विधानसभा क्षेत्रवार बनाये गये स्ट्रांग रूमों में रखी गई है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट की सुरक्षा एवं निगरानी सतत रूप से…


  • करीब पांच लाख स्मार्ट मीटर लगे

    मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्मार्ट मीटरीकरण का कार्य तेज किया है, जल्दी ही स्मार्ट मीटर स्थापित होने की संख्या पांच लाख हो जाएगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि इंदौर शहर समेत अन्य पांच शहरों में स्मार्ट मीटर अब तेजी से लगाए जा रहे हैं। सभी शहरों में…


  • वे भी निकल पड़े रोड शो के लिए !

    वे भी निकल पड़े रोड शो के लिए !

    अपने इंदौरी वाकई निराले हैं। वे कुछ ऐसा कर जाते हैं कि देश और दुनिया में आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। मतदान के दिन एक इंदौरी को भी खूब सुझी। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तर्ज पर इंदौर की सड़कों पर निकल पड़े। जहां से गुजरे, सभी के लिए कौतुहल का…


  • गौमाता को घोषित करें राष्ट्र माता

    20 नवंबर 2023, गोपाष्टमी पर्व पर प्रातः 10 बजे राजबाड़ा इंदौर पर एकत्रित होकर माँ अहिल्या देवी के चरणों में ज्ञापन समर्पण कर साथ ही माँ अहिल्या से प्रार्थना करेंगे कि गौमाता को राष्ट्र माता (राष्ट्रीय प्राणी) घोषित करने की शक्ति प्रदान करे।


  • बिजली की मांग ने तोड़े रिकॉर्ड

    मालवा और निमाड़ में रबी सीजन की जोरदार सिंचाई के कारण बिजली की मांग में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। मांग के मद्देनजर आपूर्ति की जा रही है। नवंबर के सभी दिनों में मांग बढ़ी हुई दर्ज हुई, सबसे ज्यादा बिजली मांग 10 नवंबर के दिन 6851 मैगॉवाट दर्ज हुई, जो अब तक रिकार्ड हैं। रबी…


  • क्रिकेट फायनल को लेकर उत्साह, इंदौरी भी हैं तैयार

    क्रिकेट फायनल को लेकर उत्साह, इंदौरी भी हैं तैयार

    इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले का इंदौर में कई जगह लाइव प्रसारण किया जाएगा। फाइनल मुकाबले के लिए शहर में खास तैयारियां की गई हैं। शहर के कई इलाकों में क्रिकेट प्रेमी बड़ी स्क्रीन और साउंड सिस्टम लगाएंगे। इससे वहां पर स्टेडियम जैसा माहौल फील होगा। इंदौर में हैं इतनी जबरदस्त तैयारियां 1️⃣…


  • इंदौर वासियों को दी बधाई

    इंदौर जिले में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैया राजा टी ने इंदौर वासियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र के महोत्सव में इंदौर वासियों ने उत्साह के साथ भागीदारी की है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। निर्वाचन प्रक्रिया…


  • इंदौर जिले में मतदान की स्थिति

    इंदौर जिले में मतदान की स्थिति


  • 5 बजे के बाद इंदौर ज़िले में मतदान की स्थिति।

    5 बजे के बाद इंदौर ज़िले में मतदान की स्थिति।


  • दोपहर 3 बजे के बाद इंदौर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की स्थिति।

    दोपहर 3 बजे के बाद इंदौर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की स्थिति।


  • दोनों हाथ नहीं लेकिन वोट डाला

    दोनों हाथ नहीं लेकिन वोट डाला

    दोनों हाथ नही होने के बाद भी अपना काम खुद करने वाले विक्रम अग्निहोत्री ने डाला वोट।


  • इंदौर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 11 बजे तक मतदान की स्थिति।

    इंदौर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 11 बजे तक मतदान की स्थिति।


  • पिता के साथ किया महापौर ने मतदान

    पिता के साथ किया महापौर ने मतदान

    इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने पिता डॉ. राजेंद्र शर्मा और जूही भार्गव के साथ मतदान किया।


  • ये मतदान की लाईन नहीं है !

    ये मतदान की लाईन नहीं है !

    ये लाईन मतदान की नहीं है। ये लाईन है इंदौर के उन मतदाताओं की जिन्हें सुबह सुबह मतदान करने वालों को छप्पन दुकान पर फ्री पोहे जलेबी का आनंद मिला। इन्दौर यूं ही नही है नम्बर 1। ऐसा नहीं है कि मुफ्त में मिल रहै हैं पोहे जलेबी इस लिए पहुंच गए। ये इंदौरियों का…


  • मिसाल बनी गुरदीप कौर

    मिसाल बनी गुरदीप कौर

    इंदौर की गुरदीप कौर वसु भले ही नेत्रों से दिव्यांग हों और बोलने में असमर्थ हो लेकिन उन्होंने वोट डाल कर समाज को बहुत कुछ कह दिया है। उन्होंने मताधिकार का अपना कर्तव्य निभाकर शेष समाज को अपने कर्तव्यों के लिए राह भी दिखाई है।


  • 93 वर्षीय श्री पगारे ने किया मतदान

    93 वर्षीय श्री पगारे ने किया मतदान

    वरिष्ठ साहित्यकार तिरानबे वर्षीय श्री शरद पगारे ने बूथ पर जाकर सुबह मतदान किया।


  • संजय शुक्ला ने किया सपरिवार मतदान

    संजय शुक्ला ने किया सपरिवार मतदान

    विधानसभा क्षेत्र क्रं. 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने सपरिवार मतदान किया।


  • पहले शिव पूजन फिर मतदान

    पहले शिव पूजन फिर मतदान

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला ने मतदान के पहले शिव पूजन किया।


  • कलेक्टर ने किया मतदान

    कलेक्टर ने किया मतदान

    इंदौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर इलैया राजा टी ने किया मतदान।


  • 12 में से कोई एक भी दिखाकर मतदाता कर सकेंगे मतदान

    ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है परंतु उनके पास किसी वजह से मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है तो भी वह मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकेगा। इसी प्रकार यदि किसी कारण से किसी नागरिक को मतदाता पर्ची…


  • इंदौर के मतदाता मनाये वोटिंग का त्यौहार

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने इंदौर जिले के मतदाताओं से अपील की है कि वे 17 नवम्बर को वोटिंग का त्यौहार मनाये। अधिक से अधिक मतदाता निर्भय होकर निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान करें। अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें और इंदौर जिले को मतदान में अव्वल बनायें। उन्होंने कहा कि जिले…


  • इंदौर जिले में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

    इंदौर जिले में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय अनुसार इंदौर जिले में भी विधानसभा निर्वाचन के लिये 17 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेन्ट की उपस्थिति में होगी।…


  • वाहनों के दुरूपयोग को रोकने के लिये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान दिवस 17 नवम्बर को वाहनों के दुरूपयोग को रोकने के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार मतदान दिवस 17 नवम्बर को जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारत निर्वाचन…


  • कभी नहीं देखा होगा ऐसा मतदान केंद्र

    कभी नहीं देखा होगा ऐसा मतदान केंद्र

    इंदौर के पलासिया स्थित पीडब्ल्यूडी के मुख्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र को मालवा की संस्कृति के आधार पर सजाया गया है। यहां पर आने वाले मतदाताओं को मालवा की संस्कृति की झलक दिखाई देगी। यहां मतदान करने को लेकर मालवी भाषा में स्लोगन लिखे गए हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए वेटिंग एरिया भी…


  • पूरी तरह तैयार है स्टेडियम

    पूरी तरह तैयार है स्टेडियम

    मतदान सामग्री वितरण के लिए नेहरू स्टेडियम पूरी तरह तैयार है। एक बड़ा डोम बनाया गया है, जहां सभी विधानसभा के कर्मचारी विधानसभावार अलग अलग टेबलों पर बैठेंगे। सुबह करीब 7 बजे से सामग्री बंटेगी। संभवत पहली बार पूरे स्टेडियम को रंग पोतकर सुधरा और संवारा गया है।


  • मतदान करने पर चिड़ियाघर में मिलेगी निःशुल्क एंट्री

    मतदान करने पर चिड़ियाघर में मिलेगी निःशुल्क एंट्री

    इंदौर नगर निगम ने अनूठी पहल की है। 17 नवंबर को मतदान कर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आने वाले मतदाताओं को चिड़ियाघर में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। प्रवेश के दौरान उन्हें अंगुली पर लगी मतदान की स्याही दिखानी होगी। नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। इंदौर…


  • मतदान सामग्री वितरण की तैयारियों की समीक्षा

    इंदौर जिले में 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान होगा। मतदान दलों को नेहरू स्टेडियम से 16 नवम्बर को मतदान सामग्री वितरित की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने स्टेडियम पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सामग्री वितरण के लिये ऐसी व्यवस्था…


  • देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

    देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


  • जनसमूह के बीच मोदी का रोड शो

    जनसमूह के बीच मोदी का रोड शो

    भारी जनसमूह के बीच प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का इंदौर मे रोड शो हुआ।


  • श्री नरेन्द्र मोदी पहुँचे इंदौर

    श्री नरेन्द्र मोदी पहुँचे इंदौर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट। कुछ ही देर में रोड शो प्रारंभ होगा।


  • कुछ यूं नजर आ रहा है

    कुछ यूं नजर आ रहा है

    रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राजबाड़ा पर देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। राजबाड़ा आज कुछ यूं नजर आ रहा है।


  • रोड शो का मार्ग हुआ भगवामय

    रोड शो का मार्ग हुआ भगवामय

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो की तैयारी जोर शोर से चल रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे मार्ग को भगवामय कर दिया है।


  • प्रधानमंत्री के रोड शो को देखते हुए आज की यातायात व्यवस्था

    प्रधानमंत्री के रोड शो को देखते हुए आज की यातायात व्यवस्था

    आज 14 नवम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का इंदौर शहर आगमन एवं रोड शो में सम्मिलित होना प्रस्तावित हैं। कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को चार सेक्टर में बाँटा गया है :-एयरपोर्ट से बड़ा गणपति सेक्टर 1, बड़ा गणपति से राजवाड़ा सेक्टर 2, राजवाड़ा से मर्गनयनी सेक्टर 3 एवं मर्गनयनी से एम हॉस्पिटल सेक्टर…


  • पंजा निशान की रांगोली

    पंजा निशान की रांगोली

    श्रीमती अंजली संजय शुक्ला के मल्हारगंज क्षेत्र वार्ड 6 के जनसंपर्क के दौरान दलिया पट्टी के एक रहवासी परिवार ने स्वागत में चुनाव चिन्ह पंजे की आकर्षक रंगोली बनाई।


  • पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने नगर निगम को आड़े हाथों लिया

    पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने नगर निगम को आड़े हाथों लिया

    पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में नगर निगम की कार्यप्रणाली को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि एन दीवाली के समय जगह जगह खुदाई से आम जनता को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।


  • मध्य क्षेत्र के बाजारों को सुविधा देंगे, कहा राजा मांधवानी ने

    मध्य क्षेत्र के बाजारों को सुविधा देंगे, कहा राजा मांधवानी ने

    विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी ने कहा है कि शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित पुरातन बाजारों को समस्याओं से मुक्ति दिलाएंगे। इन बाजारों में व्यापारियों और खरीददारी करने के लिए आने वाले नागरिकों को सुविधा भी देंगे। मांधवानी धनतेरस के दिन शाम को इन बाजारों में व्यापारियों से मुलाकात करने…


  • आतिशबाजी नहीं करने वालों का करेंगे सम्मान

    आतिशबाजी नहीं करने वालों का करेंगे सम्मान

    मध्यप्रदेश जैन स्वाध्याय संघ, इंदौर एवं श्री महावीर जैन स्वाध्याय शाला, इंदौर के तत्वावधान में तथा राष्ट्रसंत श्री कमलमुनिजी म.सा. “कमलेश” आदि ठाणा के पावन सानिध्य में 19 नवंबर, 2023, रविवार को प्रातः 9 बजे महावीर भवन, इमली बाज़ार, इंदौर पर स्वाध्यायी सम्मान समारोह, आतिशबाजी नहीं करने वालों का पुरुस्कार वितरण एवं ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण…


  • रिपब्लिक पार्टी ऑफ़ इंडिया एकतावादी ने दिया कांग्रेस को समर्थन

    रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया एकतावादी के द्वारा मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों का समर्थन करने का फैसला लिया गया है। प्रदेश के पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल , अक्षय कांति बम एवं शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष जगदीश जांभेकर के प्रयासों से रिपब्लिकन पार्टी के द्वारा यह फैसला लिया गया। इंदौर के…


  • कांग्रेस जन पैदल चल कर देंगे दीपावली की बधाई

    कांग्रेस जन पैदल चल कर देंगे दीपावली की बधाई

    शहर कांग्रेस के कमेटी के द्वारा आपकी दीपावली, कांग्रेस के साथ कार्यक्रम का आयोजन 11 नवंबर को किया जा रहा है। इसमें कांग्रेस नेता पैदल चलते हुए हर नागरिक के घर पर जाकर बधाई देंगे। इसके साथ ही आतिशबाजी भी की जाएगी। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि अपने…


  • दीपक के साथ दीपावली

    दीपक के साथ दीपावली

    इंदौर में चुनाव प्रचार चरम पर है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 3 के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी का यह कटआउट चर्चा में है।


  • पूर्व पुलिस अधिकारी ने लिखी इंदौरी प्रत्याशियों पर कविता

    पूर्व पुलिस अधिकारी ने लिखी इंदौरी प्रत्याशियों पर कविता

    म. प्र. विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों से इंदौर में उतरे प्रत्याशियों पर एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने कविता लिखी है। इधर सभी का प्रचार प्रसार जोरों पर है।


  • विश्व कप के उपलक्ष्य में डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन

    भारत द्वारा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी की जा रही है। इसी उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट विषयक फिलाटेली प्रदर्शनी का आयोजन 10 नवंबर से इंदौर जीपीओ में किया जा रहा है। प्रदर्शनी का शुभारंभ संजीव राव, सचिव, म.प्र.क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा किया जावेगा तथा सुश्री प्रीति अग्रवाल, पोस्टमास्टर…


  • विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर बंद रहेगी अनाज एवं सब्जी मण्डी

    विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर बंद रहेगी अनाज एवं सब्जी मण्डी

    इंदौर में दीपावली एवं विधानसभा निर्वाचन को देखते हुये लक्ष्मीबाई नगर, संयोगितागंज (छावनी) अनाज मण्डी और देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी मण्डी निर्धारित दिनों में बंद रहेगी। इन मण्डियों में मुहूर्त की नीलामी की तारीख भी तय कर दी गई है। सहायक संचालक एवं सचिव कृषि उपज मंडी ने बताया कि लक्ष्मीबाई नगर मंडी…


  • 10 लाख रूपये के बैंक व्यवहार की जानकारी होगी संकलित

    10 लाख रूपये के बैंक व्यवहार की जानकारी होगी संकलित

    व्यय प्रेक्षक द्वारा दिए गए निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अन्तर्गत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बैंको से किये गए संदेहजनक समस्त लेन देन एवं बैंक खातों से राशि 10 लाख रूपये से अधिक के समस्त प्रकार के बैंक व्यवहार की जानकारी प्रतिदिन संकलित होगी। इस संबंध में लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया है…


  • मतदान के दिन 17 नवम्बर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

    मतदान के दिन 17 नवम्बर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 कार्यक्रमानुसार 17 नवम्बर, 2023 को मतदान होगा। निर्वाचन की प्रक्रिया में अपना मत देना हर मतदाता का अधिकार है इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये मतदाताओं को मतदान की सुविधा देने के लिये राज्य शासन द्वारा अधिसूचना जारी कर परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट) के…


  • नेशनल लोक अदालत 9 दिसम्बर को

    कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार 09 दिसम्बर 2023 को समस्त न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खण्डपीठ के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री एस.ए. धर्माधिकारी के निर्देशन में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में यह लोक अदालत 09 दिसम्बर को आयोजित होगी। प्रिंसिपल रजिस्ट्रार…


  • ओपन एयर वोटिंग रांगोली

    ओपन एयर वोटिंग रांगोली

    मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए 10 नवम्बर को ओपन एयर वोटिंग रांगोली का आयोजन किया गया है।


  • श्री नरेन्द्र मोदी इंदौर में करेगे रोड शो

    श्री नरेन्द्र मोदी इंदौर में करेगे रोड शो

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 नवम्बर को इंदौर आ रहे हैं। वे यहाँ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो करेंगे। इंदौर के 5 विधानसभा क्षेत्रों को यह रोड शो कवर करेगा। यह रोड शो करीब 10 किलोमीटर का होगा।


  • नि:शुल्क शिविर का आयोजन

    नि:शुल्क शिविर का आयोजन

    श्री सांईबाबा मंदिर संस्थान ट्रस्ट, छत्रीबाग, जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन, चोइथराम नेत्रालय, धार रोड़ के तत्वावधान में शिविर लगाया गया। शिविर संयोजक अनोखीलाल जैन ने बताया कि शिविर में 370 मरीजों ने जांच का लाभ लिया। चोइथराम नेत्रालय के विशेषज्ञ डाक्टर द्वारा, मोतियाबिंद के 36 मरीजों का ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। दृष्टिदोष…


  • कमलनाथ बोले, मैं 2023 का माडल हूँ !

    कमलनाथ बोले, मैं 2023 का माडल हूँ !

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चुटकी ली कि मैं 2018 का नहीं 2023 का माडल हूँ। उन्होंने कहा कि मैं आज सांवेर को गोद लेने आया हूँ, जो अधिकार छिंदवाड़ा का होगा वही अधिकार सांवेर के…


  • बौखलाई भाजपा छापेमारी कर सकती है, बोले दिग्विजय

    बौखलाई भाजपा छापेमारी कर सकती है, बोले दिग्विजय

    चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न ग्रामीण इलाक़ों में सभाएं कर इंदौर आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आशंका व्यक्त की कि अपनी हार के डर से बौखलाई भाजपा सरकार आने वाले चार दिनों में छापेमारी कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रं. 1 से चुनाव…


  • मदद के हाथ कई घरों की दीवाली को रोशन करते हैं

    मदद के हाथ कई घरों की दीवाली को रोशन करते हैं

    दिल में दूसरों के प्रति हमदर्दी हो तो वाकई हाथ अपने आप उठते हैं। वे कतारबद्ध होकर पंक्ति में खड़े होते हैं और अपने हाथों से आम जरूरत के सामान की किट तैयार करते हैं। आपसी सहयोग से सामान जुटाया जाता है। इस वर्ष भी करीब 1800 किट तैयार की गई। हम बात कर रहे…


  • जे. पी. नड्डा इंदौर आए

    जे. पी. नड्डा इंदौर आए

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा आज इंदौर आये। वे यहाँ से चुनावी सभा में भाग लेने के लिए खरगोन रवाना हुए।


  • उनके आने से नफरत फैलती है !

    उनके आने से नफरत फैलती है !

    म़. प्र. भाजपा के अध्यक्ष श्री वी. डी. शर्मा इंदौर आए। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि यहां की जनता जागरूक है। वो भाजपा को जिताएगी। प्रियंका गांधी की इंदौर यात्रा पर टिप्पणी करते हुए वे बोले कि उनके आने से नफरत फैलती है।


  • राऊ के प्रत्याशी आज आमने-सामने

    राऊ के प्रत्याशी आज आमने-सामने

    विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आमने-सामने कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र राऊ के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री मधु वर्मा एवं अ.भा. राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री जीतू पटवारी 7 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित आमने-सामने कार्यक्रम में शामिल…


  • प्रियंका गांधी ने किया इंदौर की जनता का अभिवादन

    प्रियंका गांधी ने किया इंदौर की जनता का अभिवादन

    कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज इंदौर आई। इंदौर की जनता का अभिवादन किया। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 5 के प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के समर्थन में रोबोट चौराहे पर आमसभा को संबोधित किया।


  • सपत्नीक जाकर मांगा समर्थन

    सपत्नीक जाकर मांगा समर्थन

    विधानसभा क्षेत्र क्रं. 3 के कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी और उनके समर्थकों ने घर घर सपत्नीक जनसंपर्क किया। पारिवारिक माहौल में क्षेत्र की जनता से वोट की अपील की गई।


  • मतपेटी पहुँची उनके घर !

    मतपेटी पहुँची उनके घर !

    बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घरों पर पहुंचकर मतदान कराने का सिलसिला प्रारंभ हुआ।


  • वे अपने आपको रोक नहीं पाए !

    वे अपने आपको रोक नहीं  पाए !

    इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रं. 2 के भाजपा प्रत्याशी श्री रमेश मैंदोला ने चुनाव प्रचार के दौरान जब अपने बचपन के दोस्त को देखा तो वे स्वयं को रोक नहीं पाए। उन्होंने अपने दोस्त के साथ सेल्फी ली।


  • प्रियंका गांधी की सभा आज

    प्रियंका गांधी की सभा आज

    इंदौर में आज प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसभा होगी। वे दोपहर में रोबोट चौराहे पर कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के समर्थन में जनसभा करेंगी। कल भी वे इंदौर के दौरे पर रहेंगी।


  • अनूठी पहल-पिंक वाकेथन

    अनूठी पहल-पिंक वाकेथन

    कलेक्टर एवं एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी तथा आयुक्त नगर निगम श्रीमती हर्षिका सिंह की विशेष उपस्थिति में आज सुबह नेहरू स्टेडियम से पिंक वाकेथन का आयोजन किया गया। यह वाकेथन मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई। पिंक वाकेथान में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और मतदाता जागरूकता का…


  • ये ऐसे क्यों चल रहे हैं संजय शुक्ला के साथ !

    ये ऐसे क्यों चल रहे हैं संजय शुक्ला के साथ !

    इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में अनोखा जनसंपर्क हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला का रहवासियों ने किया अनोखा स्वागत।कोई बना कोरोना वारियर, कोई बना पंडित प्रदीप मिश्रा तो बच्ची बनी जया किशोरी। अलग अलग वेशभूषा में लोगों ने संजय शुक्ला का स्वागत किया। समर्थकों का कहना है कि कोरोना काल में संजय शुक्ला ने…


  • श्री पटेल को बिठाया तराजू पर !

    श्री पटेल को बिठाया तराजू पर !

    विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल को जनसंपर्क के दौरान शहर की पाश कॉलोनी में जोरदार समर्थन मिला। इस दौरान चंद्रलोक कॉलोनी में उन्हें फलों से तौला गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने साकेत नगर, टेलीफोन नगर सहित कई क्षेत्रों में तूफानी जनसंपर्क किया। इस दौरान उनका जगह…


  • जे. पी. नड्डा 7 नवम्बर को इंदौर में

    जे. पी. नड्डा 7 नवम्बर को इंदौर में

    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा 7 नवम्बर को इंदौर आ रहे हैं। वे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शाम 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक अलग अलग सत्र में विभिन्न बैठक एवं…


  • प्रख्यात पत्रकार श्री परांजय गुहा ठाकुरता का व्याख्यान आज शाम

    प्रख्यात पत्रकार श्री परांजय गुहा ठाकुरता का व्याख्यान आज शाम

    विख्यात पत्रकार, प्रेस अधिकारों के पैरोकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री परांजय गुहा ठाकुरता 4 नवम्बर को शाम 5 बजे अभिनव कला समाज सभागार, गांधी हॉल प्रांगण में ‘लोकतंत्र में असहमति के स्वर’ विषय पर व्याख्यान देंगे। श्री ठाकुरता देश के अनेक समाचार संस्थानों में शीर्ष पदों पर रह चुके हैं तथा खोजी पत्रकारिता के साथ…


  • फिनिक्स इंदौर में सोनू निगम ने समा बांधा

    फिनिक्स इंदौर में सोनू निगम ने समा बांधा

    फिनिक्स इंदौर में दीवाली महोत्सव चल रहा है। कल सोनू निगम आए और उन्होंने अपने सुमधुर गानों से समा बांध दिया।


  • पूड़ी तलते नजर आए कैलाश विजयवर्गीय

    पूड़ी तलते नजर आए कैलाश विजयवर्गीय

    17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में हर कोई रंगता नजर आ रहा है। मतदाताओं तक अपना मैसेज पहुंचाने के लिए प्रत्याशी अलग-अलग कार्य करते भी नजर आ रहे हैं। अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का एक अलग अंदाज देखने को मिला है। दरअसल बलाई समाज…


  • तीन विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी होंगे आमने-सामने

    तीन विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी होंगे आमने-सामने

    विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर इंदौर प्रेस क्लब द्वारा ‘आमने-सामने’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र इंदौर-02, 03 और 04 के भारतीय जनता पार्टी, अ.भा. राष्ट्रीय कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी 4 नवंबर, को इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित ‘आमने-सामने’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम का समय निम्नानुसार…


  • दोनों जिला अध्यक्ष आज आमने-सामने

    दोनों जिला अध्यक्ष आज आमने-सामने

    विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर इंदौर प्रेस क्लब द्वारा ‘आमने-सामने’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री घनश्याम नारोलिया एवं अ.भा. राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री सदाशिव यादव 3 नवंबर को दोपहर 1.00 बजे इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित ‘आमने-सामने’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।


  • बिंदी नेलपालिश देखी तो वे स्वयं को रोक नहीं पाई !

    बिंदी नेलपालिश देखी तो वे स्वयं को रोक नहीं पाई !

    ऐसा कहते हैं कि महिलाओं को जब भी मौका मिलता है, वो शॉपिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की खरीददारी तो मानों हर महिला की कमजोरी होती है। ऐसा ही कुछ वार्ड 14 में जनसंपर्क करते हुए कैलाश विजयवर्गीय की बहूओं को देखा गया। अंबिकापुरी में जनसंपर्क करते हुए सोनम, आयुषी…


  • इंदौर में करीब 5 हजार मतदाता करेंगे घर से मतदान

    इंदौर में करीब 5 हजार मतदाता करेंगे घर से मतदान

    इंदौर जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश अनुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में 4 हजार 666 दिव्यांग एवं बुर्जुग मतदाताओं द्वारा घर से मतदान करने का विकल्प चुना गया है। सम्पूर्ण मतदान प्रकिया की…


  • राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों की बैठक आज

    राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों की बैठक आज

    विधानसभा निर्वाचन के संबंध में सभी राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों की बैठक 3 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में रखी गई है। इस बैठक में निर्वाचन से जुड़े विधिक प्रावधानों, निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों, उनके अनुवीक्षण आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी।


  • सभी की सुविधा के लिये बनाया गया मार्गदर्शन एप

    सभी की सुविधा के लिये बनाया गया मार्गदर्शन एप

    इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में निर्वाचन की तैयारियों और व्यवस्थाओं को सुविधाजनक और बेहतर रूप में करने के लिये लगातार विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी की पहल पर अनेक नवाचार हो रहे हैं। इसी सिलसिले में निर्वाचन ड्यूटी में…


  • घर घर पहुँच कर भी कराएँगे मतदान

    घर घर पहुँच कर भी कराएँगे मतदान

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार इंदौर जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को उनके घरों पर पहुंचकर मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इसके लिये मतदान दलों का गठन किया गया है। इन दलों को आज प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम होल्कर साइंस कॉलेज में…


  • संजय शुक्ला ने अपनी बात रखी

    संजय शुक्ला ने अपनी बात रखी

    इंदौर प्रेस क्लब के आमने सामने के कार्यक्रम में विधासभा 1 के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने अपनी बात रखी। भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्जीय इंदौर से बाहर होने की वजह से आमने सामने के कार्यक्रम में नही पहुंच सके।


  • वे दोनों दिखे साथ साथ

    वे दोनों दिखे साथ साथ

    अलग अलग समझें जाने वाले पूर्व विधायक अश्विन जोशी एवं षेत्र क्रं. 3 के प्रत्याशी पिंटू जोशी जब साथ साथ एक ही स्कूटर पर प्रचार के लिए निकले तो मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए।


  • 25 स्लोगनों वाली सीरीज का लोकार्पण

    25 स्लोगनों वाली सीरीज का लोकार्पण

    कुलपति डॉ. रेणु जैन ने कहा कि भारत का लोकतंत्र दुनिया का श्रेष्ठ लोकतंत्र है जहां सभी मतदाताओं को मतदान का एक समान अधिकार है। सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का शतप्रतिशत उपयोग कर बेहतर जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए। डॉ. जैन स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित पोस्टर सीरीज विमोचन समारोह को संबोधित कर रही थी।…


  • इंदौर की आबो हवा को सुरक्षित और संरक्षित रखना जरूरी

    इंदौर की आबो हवा को सुरक्षित और संरक्षित रखना जरूरी

    जब चुनाव होता है तब प्रत्याशी के द्वारा जब घर-घर जाकर वोट देने का आग्रह किया जाता है तो फिर यदि किसी भी क्षेत्र की सड़क की खुदाई की जाना है तो उसके लिए भी हर नागरिक के घर-घर जाकर उसे सहमति ली जाना चाहिए, इंदौर शहर की पहचान यहां की अब वह हवा रही…


  • ये क्या है, पहचान नहीं पाएँगे !

    ये क्या है, पहचान नहीं पाएँगे !

    इंदौर जिले में 17 नवम्बर को मतदान होना है। जिले में अधिकाधिक मतदान हो इस संबंध में जागरूक करने के लिये निरंतर प्रयास हो रहे हैं। ग्रामीण व शहरी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जनपद पंचायत सांवेर के मतदान केन्द्रों पर साज-सज्जा का कार्य किया जा…


  • जेल में बनेगी गौशाला

    जेल में बनेगी गौशाला

    श्री वर्धमान श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ट्रस्ट महावीर भवन इन्दौर 2 नवम्बर को दोपहर 2 बजे सेन्ट्रल जेल परिसर, पत्थर गोदाम रोड, स्नेहलतागंज पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यहाँ राष्ट्र संत श्री कमल मुनि कमलेश आदि ठाणा के सानिध्य में प्रस्तावित गौशाला का भूमिपूजन होगा।


  • इंदौरी स्नेक्स के ये भी हैं दिवाने !

    इंदौरी स्नेक्स के ये भी हैं दिवाने !

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इंदौरी स्नेक्स के दिवाने हैं। खान पान को लेकर उन्होंने इंदौर की जमकर तारीफ की।


  • सबकी जुबान पर है स्वप्निल की ये पंक्तियाँ

    सबकी जुबान पर है स्वप्निल की ये पंक्तियाँ

    इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रं. 3 के कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी के मुख्य चुनाव कार्यालय के शुभारंभ पर शिक्षाविद् स्वप्निल कोठारी द्वारा दी गई एक लाइन पूरे चुनाव के लिए पंच लाईन बन गई। ये पंक्तियाँ, भले को जिताने में भलाई है, आज सभी की जुबान पर है।


  • काश्मीर नहीं जा सकते तो यहीं !

    काश्मीर नहीं जा सकते तो यहीं !

    इंदौर के पास महू मानपुर रोड स्थित केशर पर्वत पर केशर के फूल खिले हैं। यदि आप काश्मीर नहीं जा सकते हैं तो केशर पर्वत पर प्रातः दस से शाम चार बजे तक आ सकते हैं। केशर सिर्फ़ 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के मध्य वर्ष भर में एक बार ही आती है।


  • ये क्या भेंट किया मतदाताओं ने

    ये क्या भेंट किया मतदाताओं ने

    विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल जब भीम कॉलोनी में जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे तो वहां नागरिकों ने उन्हें तीर कमान भेंट किए। नागरिकों ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का रास्ता सत्यनारायण पटेल ही खोज सकते हैं।


  • आपने कभी ऐसा स्वागत देखा नहीं होगा, देखें विडियो

    आपने कभी ऐसा स्वागत देखा नहीं होगा, देखें विडियो

    इंदौर क्षेत्र क्रं. 5 के भाजपा प्रत्याशी श्री महेन्द्र हार्डिया का उनके एक समर्थक ने कुछ इस अनूठे अंदाज में स्वागत किया।


  • इंदौर में निष्पक्ष निर्वाचन के लिये सभी पुख्ता इंतजाम

    इंदौर में निष्पक्ष निर्वाचन के लिये सभी पुख्ता इंतजाम

    इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी है। इसी सिलसिले में कलेक्टर कार्यालय में निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री आलोक कुमार पाण्डे, पुलिस प्रेक्षक श्री संदीप सिंह चौहान, सामान्य प्रेक्षकगण श्री विजय पाल सिंह, श्री अरविंद…


  • ऐसे मनाया स्थापना दिवस

    ऐसे मनाया स्थापना दिवस

    मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों और अन्य कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।


  • विधानसभा क्षेत्रवार सामान्य प्रेक्षकों के कार्यालय स्थापित

    विधानसभा क्षेत्रवार सामान्य प्रेक्षकों के कार्यालय स्थापित

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिये सामान्य प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। उक्त सभी प्रेक्षक इंदौर आ चुके हैं। इनके कार्यालय भी रेसीडेंसी कोठी एवं ओल्ड गेस्ट हॉउस में बनाये गये हैं। प्रेक्षकों से मिलने का समय भी तय हो गया है। साथ ही इनके मोबाइल नम्बर भी जारी…


  • दोनों अध्यक्ष होंगे आमने-सामने

    दोनों अध्यक्ष होंगे आमने-सामने

    विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर इंदौर प्रेस क्लब द्वारा ‘आमने-सामने’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे एवं अ.भा. राष्ट्रीय कांग्रेस के शहर अध्यक्ष श्री सुरजीतसिंह चड्ढा 1 नवंबर को दोपहर 1.00 बजे इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित आमने-सामने कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस…


  • सुबह सुबह वोट डालने वालों को छप्पन पर फ्री पोहे खिलाएँगे

    सुबह सुबह वोट डालने वालों को छप्पन पर फ्री पोहे खिलाएँगे

    इंदौर में छप्पन दुकान के दुकानदारों ने सुबह 9 बजे तक वोट डालने वालो को फ्री में पोहा खिलाने का निर्णय लिया है। पीथमपुर के उद्योगों के प्रतिनिधियों से भी आग्रह है कि वे अपने वर्कर्स को कुछ इंटेंसिव प्रदान करें ताकि वे भी मतदान में बढ़ चढ़कर भाग ले सकें । इंदौर कलेक्टर डॉ….


  • कांग्रेस ने किया माल्यार्पण

    कांग्रेस ने किया माल्यार्पण

    भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस द्वारा उनके प्रतिमा पर मल्यार्पण किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पूर्व देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती शहर कांग्रेस द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर शहर एवं जिला के प्रभारी…


  • पीथमपुर के श्रमिकों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश

    पीथमपुर के श्रमिकों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर इलैया राजा टी 31 अक्टूबर को पीथमपुर में विभिन्न उद्योगपतियों और फ़ैक्ट्री मालिकों से चर्चा करेंगे। कलेक्टर धार प्रियंक मिश्र भी साथ रहेंगे। पीथमपुर में इंदौर से जाकर काम करने वाले वर्कर एवं अन्य मतदाताओं के लिए शासन की मंशा अनुसार सवैतनिक अवकाश की व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी। अधिक से…


  • इंदौर के विकास के संबंध में अभ्यास मंडल करेगा बैठक

    इंदौर के विकास के संबंध में अभ्यास मंडल करेगा बैठक

    इंदौर के विकास में जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा विषय पर अभ्यास मंडल द्वारा बैठक आयोजित की गई है। आगामी विधानसभा चुनाव हेतु विभिन्न दलों ने अपने अपने घोषणा पत्र नागरिकों के समक्ष प्रस्तुत किए हैं। इंदौर के नागरिक भी जन प्रतिनिधी से अपेक्षा रखते हैं। इस बात को ध्यान रखते हुए नागरिक घोषणा पत्र तैयार करना…


  • प्रियंका गांधी आएंगी इंदौर

    प्रियंका गांधी आएंगी इंदौर

    मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी का दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम बना है। 8 नवंबर को इंदौर और 9 नवंबर को रीवा में जनसभा को संबोधित करेंगी। एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।


  • अंतिम दिन 81 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन

    अंतिम दिन 81 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन

    इंदौर जिले में आज नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। अंतिम दिन 81 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये। प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जायेगी। अभ्यर्थी दो नवम्बर तक अपने नाम वापस ले सकतें है।विधानसभा क्षेत्र देपालपुर के लिये आज श्री राजेन्द्र चौधरी (निर्दलीय), श्री इन्तखाब आलम (निर्दलीय) तथा…


  • अस्थाई खेरची फटाका लायसेंस के लिये 30 अक्टूबर से आवेदन लेंगे

    अस्थाई खेरची फटाका लायसेंस के लिये 30 अक्टूबर से आवेदन लेंगे

    दीपावली त्यौहार के अवसर पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गत वर्षानुसार निर्धारित स्थानों पर अस्थाई खेरची फटाका लायसेंस जारी किये जाएंगे। उक्त लायसेंस 9 नवम्बर से 13 नवम्बर 2023 तक के लिये दिये जायेंगे। अस्थाई खेरची फटाका लायसेंस उन्हीं व्यक्तियों को जारी किये जाएंगे, जिन्हें गत वर्ष लायसेंस प्राप्त था।…


  • नव आरक्षक को आशीष

    नव आरक्षक को आशीष

    पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना ने आज इंदौर में एक नव आरक्षक को इस तरह आशीष और शुभकामनाएं दी।


  • राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

    राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2023 के दौरान मतदाताओं की शिक्षा और जागरूकता पर सर्वश्रेष्ठ अभियान के लिए राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार के लिए मीडिया घरानों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। जिसमें चार पुरस्कार क्रमशः प्रिंट मीडिया, टेलीविजन (इलेक्ट्रॉनिक) के लिए एक-एक पुरस्कार। रेडियो (इलेक्ट्रॉनिक) और ऑनलाइन (इंटरनेट) सोशल मीडिया शामिल होंगे। यह पुरस्कार सुलभ…


  • नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन

    नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन

    नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 30 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय परिसर में निर्वाचन आयोग के निर्देशों और आदर्श आचरण संहिता का पालन कराये जाने के लिये विभिन्न डिप्टी कलेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। यह अधिकारी सुबह 10 बजे से तैनात होकर कार्य समाप्ति तक रहेंगे। उक्त अधिकारी ड्यूटीरत कार्यपालिक दण्डाधिकारी पुलिस…


  • अमित शाह की यात्रा के दौरान यातायात प्रतिबंधित रहेगा

    अमित शाह की यात्रा के दौरान यातायात प्रतिबंधित रहेगा

    भारत सरकार के गृहमंत्री श्री अमित शाह 29 अक्टूबर को इंदौर आ रहे हैं। इंदौर एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर रोड, लवकुश चौराहा, उज्जैन रोड बरोली टोल नाका से उज्जैन पहुचेंगे बाद में वे पुनः इसी मार्ग से लवकुश चौराहा होते हुए, एम आर 10, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा, बापट चौराहा, न्यायनगर चौराहा होते हुए बीसीसी इंदौर…


  • अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति ने आयोजित किया दशहरा मिलन समारोह

    अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति ने आयोजित किया दशहरा मिलन समारोह

    अग्रवाल समाज के 120 संगठनों की प्रतिनिधि शीर्ष संस्था श्री अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति का दशहरा मिलन समारोह छावनी स्थित मोदी परिसर पर सौल्लास मनाया गया। समाज के अध्यक्ष राजेश बंसल, महामंत्री पवन सिंघल, पूर्व अध्यक्ष किशोर गोयल, कुलभूषण मित्तल कुक्की, गणेश गोयल, संजय बांकड़ा, गोविंद सिंघल, संतोष गोयल एवं अरविंद बागड़ी सहित केन्द्रीय समिति…


  • आट्रिया का शुभारंभ आज

    आट्रिया का शुभारंभ आज

    अभय प्रशाल में 29 अक्टूबर को शाम 7 बजे आट्रिया रेस्टोरेन्ट का शुभारंभ होने जा रहा है। इंदौर में रोमन शैली का यह रेस्टोरेन्ट अपने आप में अनूठा होगा। जेएमबी परिवार के प्रमुख अशोक जैन एवं प्रतीक जैन ने यह जानकारी दी।


  • बेहद लाभदायक है चापड़ा

    बेहद लाभदायक है चापड़ा

    यह चापड़ा स्वादिष्ट मिठाई शरद पूर्णिमा के अवसर पर शक्कर और कालीमिर्च से बनाई जाती है। इंदौर के बाजार में सिर्फ एक ही दिन मिलती है। स्वास्थ्य के लिये बहुत ही लाभप्रद होती है।


  • चुनाव संबंधी सूचनाओं के लिए टोल फ्री नम्बर 1950

    चुनाव संबंधी सूचनाओं के लिए टोल फ्री नम्बर 1950

    विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत शिकायतों के निराकरण के लिये प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। राज्य स्तर पर संचालित कॉल सेंटर का टोल फ्री नम्बर 1950 पर लगातार 24 घण्टे काम हो रहा है। प्राप्त शिकायतों को नेशनल ग्रेवियेंस सर्विसेज पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में कांटेक्ट सेन्टर के माध्यम…


  • मशाल की रोशनी से फैला मतदाता जागरूकता का संदेश

    मशाल की रोशनी से फैला मतदाता जागरूकता का संदेश

    इंदौर में आगामी 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के तहत वोटिंग का त्यौहार मनाया जायेगा। मतदाताओं से आग्रह किया जा रहा है कि वे इस दिन अधिक से अधिक मतदान करें। मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करने हेतु मशाल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नेहरू पार्क बीएसएनएल ऑफिस के सामने से प्रारंभ हुई। यात्रा…


  • चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को

    चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को

    साल का अंतिम चंद्रग्रहण शरद पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है। शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण रहता है ऐसे में इस दिन ग्रहण लगना बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। यह चंद्रग्रहण मेष राशि में लगने जा रहा है। चंद्र-ग्रहण का समय चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर 2023, शनिवार देर रात 1…


  • इंदौर मतदान में भी बनेगा नंबर वन

    इंदौर मतदान में भी बनेगा नंबर वन

    इंदौर जिले में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के मार्गदर्शन में स्वीप अभियान के अंतर्गत लगातार मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। मतदान जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इंदौर जिले के स्कूलों व कॉलेजों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए विभिन्न…


  • 16 नवम्बर को मतदान सामग्री का होगा वितरण

    16 नवम्बर को मतदान सामग्री का होगा वितरण

    इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में 17 नवम्बर को मतदान होगा। मतदान दलों को 16 नवम्बर को मतदान सामग्री का वितरण नेहरू स्टेडियम से किया जायेगा। सामग्री वितरण के लिये एक हजार से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। इन अधिकारी कर्मचारियों को रविन्द्र नाट्य गृह में…


  • सेल्फी पाइंट बन रही आकर्षण का केन्द्र

    सेल्फी पाइंट बन रही आकर्षण का केन्द्र

    इंदौर जिले में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये मतदाताओं को जागरूक करने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत जिले में जगह जगह सेल्फी पाइंट बनाये गये हैं। यह सेल्फी पाइंट मतदाताओं विशेषकर युवाओं के लिये आकर्षण का केन्द्र बन रहे हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने…


  • उम्र अठारह पूरी है ,तो मतदान करना बहुत जरूरी है

    उम्र अठारह पूरी है ,तो मतदान करना बहुत जरूरी है

    इंदौर जिले में आगामी 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के तहत मतदान होगा। अधिक से अधिक मतदान के लिये नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे इस दिन वोटिंग का त्यौहार मनायें। स्वयं तो मतदान करें ही, साथ ही दूसरों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें। मतदान के संबंध में जन जागरूकता…


  • समस्त इंदौरवासियों से अपील

    समस्त इंदौरवासियों से अपील

    स्वच्छता के साथ साथ मतदान में भी इंदौर को नंबर 1 बनाने में अपना योगदान दें। 𝟭𝟳 नवंबर 𝟮𝟬𝟮𝟯 अपना वोट जरूर दें। मतदान करने का संकल्प लेने हेतु QR कोड करें या दी गई लिंक bit.ly/election-2023 पर जाएं।


  • आचरण संहिता का सख्ती से कराया जा रहा है पालन

    इंदौर जिले में निर्वाचन के दौरान मोटरयान अधिनियम और आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा आदर्श आचरण संहिता एवं मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के संबंध में जागरूकता लायी जा रही है। उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही भी हो…


  • विधानसभा निर्वाचन के लिये प्रेक्षकों की नियुक्ति

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इंदौर जिले में विधानसभा क्षेत्रवार सामान्य प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। विधानसभा क्षेत्र देपालपुर एवं इंदौर क्षेत्र क्रमांक इंदौर-1 के लिये श्री आलोक कुमार पांड़े, इंदौर-2 के लिये श्री अरविंद पाल सिंह संधु, इंदौर-3 के लिये प्रेरणा हिम्मतराव देशभ्रतार, इंदौर-4 के लिये श्री विजय पाल सिंह, इंदौर-5 के लिये सुभा…


  • नामांकन से दस दिन पूर्व तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे

    नामांकन से दस दिन पूर्व तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की सूचना जारी करने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई। आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की घोषणा से मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों के विरूद्ध संशोधन हेतु फार्म 8 तथा निरसन हेतु फार्म 7 प्राप्त किए जाना रोक दिए गये हैं। ऑनलाईन एप्प…


  • कलेक्टर ने किया स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण

    कलेक्टर ने किया स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण

    विधानसभा निर्वाचन के लिये इंदौर के नेहरू स्टेडियम में विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रॉग रूम बनाये गये हैं। इन स्ट्रॉग रूमों में कड़ी सुरक्षा के बीच इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन रखी जाने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने नेहरू स्टेडियम पहुंचकर स्ट्रॉग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर…


  • विज्ञापन होर्डिग्स लगाये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। घोषित कार्यक्रमानुसार इन्दौर जिले की सभी 09 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 17 नवम्बर 2023 को मतदान होगा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है। विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण…


  • मतदाताओं को जागरूक करने के लिये किये जा रहे हैं अनेक जतन

    मतदाताओं को जागरूक करने के लिये किये जा रहे हैं अनेक जतन

    इंदौर जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। शहर की कॉलोनियों, बस्तियों, मोहल्लों, मल्टियों और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतवार मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अनेक जतन…


  • इंदौर जिले में निर्वाचन संबंधी 74 शिकायतों का निराकरण

    इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन संबंधी प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये बेहतर इंतजाम किये गये हैं। शिकायतों को प्राप्त करने तथा उनके निराकरण संबंधी कार्यवाही के लिये कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में…


  • एकल खिड़की के माध्यम से जारी की गई 770 अनुमतियां

    इंदौर जिले में निर्वाचन के दौरान आमसभा, जुलूस, रैली, वाहन रैली, सामाजिक, धार्मिक आयोजनों आदि की अनुमतियां जारी करने के लिये कलेक्टर कार्यालय में एकल खिड़की स्थापित की गई है। इस एकल खिड़की में 10 अक्टूबर से लेकर अभी तक अनुमतियां संबंधी 789 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 770 आवेदनों में अनुमति जारी कर दी…


  • प्रभु भक्ति एवं महाआरती

    प्रभु भक्ति एवं महाआरती

    भगवान महावीर मार्ग स्थित सफेद मंदिर में 19 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे प्रभु भक्ति एवं महाआरती का आयोजन किया गया है।


  • निधन

    निधन

    हमारी बुआजी एवम स्व.भगवतीलाल जी गोयल की बहन राजा बाई मंगल ( चमेली बुआ जी) का बेकुंठवास दिनांक २७/११/२०२३ को हो गया है, जिनका चलित उठावना दिनांक २९/११/२०२३ को दोपहर ०३ से ०३:३० तक स्वामी प्रीतमदास सभागृह ,सिंधी कॉलोनी में रखा है । शोकाकुल : नत्थूलाल ,कैलाशचंद्र , राजेंद्रकुमार , गणेश , स्व.शरदकुमार एवम गोयल…


  • उठावना – शोक निवारण

    उठावना – शोक निवारण

    हमारे भाई लोकेश, लवेश, कल्पेश के पूज्य पिताश्री मोनिका, आयुषी के बड़े पापा, अवि , दक्ष, अन्वी , धीर के दादा जी, नरेंद्र सिंह नाहर, कैलाश जी तातेड के साले साहब, अनिल के काका साब , कैलाश जी बाफना के बहनोइसाब डॉ हिम्मत कुमठ, मिलन प्लास्टिक (सुपुत्र स्व श्री सुजानमलजी कुमठ) का देवलोकगमन दिनांक 27…