कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज डेंगू नियंत्रण के संबंध में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के प्रबंधों, व्यवस्थाओं और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने डेंगू पर नियंत्रण के लिये अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाओं, तैयारियों, प्रबंधनों आदि के संबंध में समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में उचित प्रबंध और व्यवस्था तथा दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए उचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा, सीएमएचओ डॉ बी एस सैत्या सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए की डेंगू कंट्रोल स्प्रे का नियमित छिड़काव किया जाए। डेंगू लार्वा उत्पन्न होने की संभावना वाले स्थलों का चिन्हांकन किया जाए। निर्देशों के बावजूद लापरवाही करने वालों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि डेंगू कंट्रोल स्प्रे, स्पॉट फाइनिंग सहित अन्य कार्यवाही की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कोताही ना हो। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम का मैदानी अमला डेंगू नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। आमजन के बीच डेंगू से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां एवं सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में व्यापक जागरूकता के लिए विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिए।