सिटी बसों द्वारा निर्धारित स्टॉप पर बसों को ना रोकते हुए सड़क के बीचों बीच या फिर चौराहा के कोनों पर बस रोककर सवारी चढ़ाने एवं उतारने का कार्य किया जाता है, जिससे यातायात में अवरोध तो उत्पन्न होता है, साथ ही साथ सवारी का जीवन भी संकट में आता है। इसलिए यातायात प्रबंधन पुलिस एवं नगर निगम की टीम द्वारा येलो बॉक्स मार्किंग की जा रही है। बसों को उक्त बॉक्स के अंदर बस खड़ी कर सवारी चढ़ाने उतारने का कार्य करना होगा। उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। आज नगर निगम की टीम व यातायात प्रबंधन पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त मनोज कुमार खत्री की उपस्थिति में सिटी बसो के स्टॉपेज हेतु रिंग रोड पर बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा, देवास नाका, पिपलियाहाना, रेडिसन चौराहा पर अभी येलो बॉक्स मार्किंग की गई हैं। अब इन बॉक्स में ही सिटी बस को रोक कर अपनी सवारी को चढ़ाने और उतारने की कार्यवाही करना होगी।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel