
आनंद मोहन माथुर का निधन
प्रसिद्ध अभिभाषक आनंद मोहन माथुर का 97 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद स्वर्गवास हुआ। श्री माथुर प्रसिद्ध न्यायविद, निर्भिक दमदार, दानवीर, गरीबों के मसीहा, समाजसेवी, विचारक, लेखक, नाट्यकर्मी, मराठी, हिंदी उर्दू अंग्रेजी भाषा के जानकार थे। इंदौर के कई संस्थाओं के संरक्षक, मार्गदर्शक, शुभ चिंतक रहे जिसमें प्रेस क्लब, अभ्यास मंडल, CEPRD,…