
इंदौर नगर निगम का वर्ष 2024-25 का बजट 30 जुलाई को पेश किया जाएगा। नगर निगम परिषद सम्मेलन में पेश किए जाने वाले इस बजट में संपत्ति कर जलकर और कचरा संग्रहण कर बढ़ाना लगभग तय माना जा रहा है। महापौर परिषद ने इसकी तैयारी कर ली है। 30 जुलाई को सुबह 11 बजे निगम मुख्यालय के परिषद सभागृह में बजट सत्र आयोजित होगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव बजट प्रस्तुत करेंगे।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/