इंदौर प्रवास पर पधारे ब्रिटिश हाई कमिश्नर श्री एलेक्स एलिस सहित प्रतिनिधि मंडल ने महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर इंदौर के स्वच्छता मॉडल, ऐडमिनिस्ट्रेटिव एक्सचेंज प्रोग्राम, इंदौर में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए ब्रिटेन द्वारा सहयोग प्रदान करने, जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न समसामयिक विषयों पर सारगर्भित एवं सार्थक चर्चा हुई। श्री एलेक्स एलिस ने इंदौर के स्वच्छता मॉडल की प्रशंसा की।