लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आयुष्मान पखवाड़ा के आयोजन संबंधी जारी दिशा-निर्देशानुसार जिले में 30 सितम्बर तक विभिन्न आयोजन होंगे। पखवाड़े अंतर्गत जिलेभर में आयुष्मान भारत योजना संबंधी जागरूकता गतिविधियां आयोजित होंगी। आयुष्मान पखवाड़े के संबंध में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दायित्व सौपते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं। आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत 22 सितम्बर को जिले में ग्राम पंचायतों, विकासखंड एवं जिला स्तर पर बाइक रैलियों का आयोजन होगा। इस आयोजन के लिये संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को आवश्यक दायित्व सौंपे गये हैं। 23 सितम्बर को जिला स्तर पर आयुष्मान पखवाड़े का औपचारिक शुभारंभ किया जायेगा। समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं बीएमओ अपने-अपने ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर समन्वय कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना के लिये व्यापक जागरूकता गतिविधि सुनिश्चित करेंगे। साथ ही आयुष्मान चौपाल एवं आयुष्मान सभा का आयोजन कर योजना संबंधी जानकारी आमजन तक पहुंचायेंगे। इसी तरह 24 सितम्बर को जिले में संचालित समस्त स्कूलों एवं कॉलेज स्तर पर चित्रकला, नारा लेखन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने संबंधी निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। उक्त आयोजन के तहत आयुष्मान भारत शपथ समारोह भी आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। 25 सितम्बर को जिले में समस्त पंचायत स्तर पर आयुष्मान ग्राम सभाएं एवं आयुष्मान चौपालों का आयोजन करते हुए पात्र हितग्राहियों के नामों का वाचन किया जायेगा। इसी दिन जिला स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जायेगा। इन आयोजनों के लिये समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं बीएमओ को निर्देश दिये गये हैं। 26 सितम्बर को जिले में समस्त ब्लॉक स्तर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष्मान मेले का आयोजन होगा। 27 सितम्बर को प्रबंधक ई-गवर्नेस सीएससी वीएलई के माध्यम से वृद्धाश्रम, अस्पतालों एवं अन्य स्थानों पर 70+ आयुवर्ग के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे। एनएचएम के जिला सहायक कार्यक्रम प्रबंधक शहरी क्षेत्र आशा कार्यकर्ता के माध्यम से इस कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही नगर निगम क्षेत्र में एनआरवॉय के वार्ड प्रभारी भी इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। उक्त कार्य हेतु नगर निगम एनआरवॉय के अपर आयुक्त आवश्यक दायित्व सौंपे गये है। 29 सितम्बर को जिले में 7 किलोमीटर की आयुष्मान मैराथन का आयोजन होगा। उक्त आयोजन के संबंध में आयुक्त नगर निगम एवं सीएमएचओ को आवश्यक निर्देश दिये गये। 30 सितम्बर को कलेक्टर श्री आशीष सिंह आयुष्मान पखवाड़ा की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दिन समारोह तथा पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले में आयुष्मान भारत योजना संबंधी व्यापक प्रचार प्रचार हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये है। उन्होंने समस्त विभागों को आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता संबंधी निर्देश भी दिये हैं।