कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आज औद्योगिक क्षेत्र राऊ रंगवासा में संचालित फार्मा, आयुर्वेदिक, केमिकल इंडस्टरीज की सघन जांच SDM राऊ विनोद राठौर, ACP राऊ, रुबीना मिजवानी तहसीलदार राऊ नारायण नांदेडा, ड्रग इंस्पेक्टर श्री अलकेश अग्रवाल, अनुमेहा कौशल, अस्सिटेंट इंडस्ट्री मैनेजर श्री मनोज शुक्ला, थाना राऊ के पुलिस बल के साथ व अन्य की संयुक्त टीम द्वारा सघन जांच की जा रही है। अभी तक तोतला हर्बल रेमेडीज, साम केम फार्मा इंडस्ट्रीज व ब्रिटिश रेमेडीज की सघन जांच की गई है ।अन्य की जांच जारी है।