नगर निगम अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा वार्ड क्रमांक 42 की बैकुंठ धाम और चन्द्रलोक कॉलोनी के औचक निरीक्षण पर आए। रहवासियों ने उनसे मुलाक़ात कर समस्याएँ बताई।
आपने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुरे अमले को मौके पर बुला कर शिव मंदिर गार्डन की सफाई के साथ ही भवन क्रमांक 142 के स्वामी द्वारा बैकुंठ धाम और चन्द्रलोक को जोड़ने वाली सड़क बगीचे के नाम पर पर किये गए अतिक्रमण बुलडोज़र द्वारा हटवाए। इस अतिक्रमण के कारण इस सड़क और मोड़ पर आए दिन एक्सीडेंट हो रहे थे।