हीरानगर थाने में एक्ट्रोसिटी एक्ट के मामले में बंद आरोपियों द्वारा हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में खबर का असर हुआ है। इस मामले को सबसे पहले हमने ही उठाया था। अब वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर पृथक से प्रकरण दर्ज करने की बात कही है। रील सामने आने के बाद हीरानगर थाने पर अनुसूचित समाज द्वारा प्रदर्शन किया गया था। वही जिन आरोपियों ने रील बनाकर पीड़ित परिवार को धमकाने की कोशिश की थी उनका भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो माफी मांगते नजर आ रहे हैं।