तीन वार्डो में 4000 से अधिक जरूरतमंद बच्चो को मिले स्वेटर।

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में वार्ड क्रमांक 15, 4 एवं 14 में 4000 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित किए गए। मंत्री पुत्र एवं पूर्व विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में वितरित हुए 1 से 15 वर्ष तक के जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर। इस दौरान आकाश विजयवर्गीय ने बच्चों से चर्चा कर खूब मस्ती मजाक भी किया गया। आकाश ने बच्चों से पूछा कि आप क्या बनना चाहते हैं ? तो बच्चों ने बड़ी मासूमियत के साथ कहा कि सुपरमैन, इस पर आकाश ने जोरदार हंसी का ठहाका लगाते हुए कहा कि रोज सुबह उठकर यदि माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लोग तो सुपरमैन भी बन जाओगे। आकाश ने बच्चों से कहा कि आप सभी बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करो और बड़े आदमी बनो आपको जिस क्षेत्र में रुचि हो आप उस विषय में पढ़ाई करें, आपके पढ़ने लिखने की व्यवस्था, सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की जिम्मेदारी, स्कूल हाईटेक बनाने की जिम्मेदारी को हम पूरा करेंगे, आप सभी बच्चे लोग मन लगाकर पढ़ाई करें और माता-पिता का एवं देश का नाम रोशन करें। श्री विजयवर्गीय ने बच्चों के माता-पिता से भी निवेदन किया की अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी प्राथमिकता से दें ताकि उनकी शिक्षा सही दिशा में अग्रसर हो सके।

toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *