शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर में रिसर्च मेथेडोलॉजी विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में रिसर्च से संबंधित विभिन्न विषयों पर जैसे सिस्टेमेटिक रिव्यू एंड मेटा एनालिसिस पर भोपाल एम्स हॉस्पिटल से आये हेड डेंटल विंग प्रो. डॉ.पंकज गोयल ने व्याख्यान दिया। साथ ही एम्स मेडिकल कॉलेज के डॉ.अनिंदो मजूमदार एवं डॉ. जूही कामाकोटी की टीम ने भी व्याख्यान दिये। कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री जनक पलटा, अधिष्ठाता महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर डॉ.संजय दीक्षित एवं पूर्व प्राचार्य डेन्टल कॉलेज डॉ. देशराज जैन द्वारा किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ. संध्या जैन द्वारा दिया गया। साथ ही उन्होनें बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य साक्ष्य आधारित अनुसंधान से अवगत कराना है। कार्यक्रम का संचालन आर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. वृंदा सक्सेना तथा ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. कुलदीप सिंह राणा द्वारा किया गया। कार्यशाला का आभार आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ.पुनीत गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यशाला में इंदौर, भोपाल तथा जबलपुर से आये हुए 50 डॉक्टरों ने अपना ज्ञानवर्धन कर रिसर्च से जुड़े सभी तथ्यों तथा इस विषय पर हैन्ड्स ऑन भी किया। इस कार्यशाला में डीसीआई ऑब्जर्वर के रूप में डॉ. पल्लव पाटनी उपस्थित थे तथा डॉ. वी के सिंह बनारस से तथा डॉ. बिन्जू जयपुर से आये थे। कार्यशाला में डॉ. पंकज गोयल एम्स भोपाल द्वारा लिखी गयी पुस्तक प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री एंड डेंटल स्टेटिसटिक्स डॉ. संध्या जैन को प्रदान की गई।