22 जनवरी को भव्य अयोध्या धाम के दिव्य राम मंदिर में विराज रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर श्री राम मंदिर दर्शन अभियान को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में सम्मिलित विधानसभा संयोजकों व प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारियों श्रीराम दर्शन अभियान के नगर व मण्डल के संयोजकों व सह संयोजकों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर सभी मंदिरों में साज सज्जा एवं दीप प्रज्वलन के सहित शाम के समय महाआरती का आयोजन करना है इसके साथ ही भंडारा एवं प्रसादी का वितरण भी होना है साथ ही साथ घर-घर द्वार द्वार दीपक जलाकर इस दिन दीपावली मनाना है। लाइटिंग एवं डेकोरेशन के साथ भव्य आतिशबाजी के सहित उत्साह पूर्वक दीपावली जैसा उत्सव मने यह सुनिश्चित करना है। श्री राम मंदिर दर्शन अभियान के संयोजक श्री गोपाल गोयल ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन करने जाने वाले राम भक्तों को 22 तारीख से 25 तारीख के बीच रजिस्ट्रेशन करा कर आईडी कार्ड एवं टिकट वितरण करके उनका उनके क्षेत्र में सम्मान करना है साथ ही श्री गोयल ने कहा कि अयोध्या जाने वाली ट्रेन के कोच प्रमुख बनाए जाएंगे। साथ ही 8 प्रबंधको की टोली बनाई गई है जो 8 दिन पूर्व पहुंचकर आवास एवं भोजन की व्यवस्था अयोध्या में सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर नगर महामंत्री श्री सुधीर कोल्हे, श्री दिलीप शर्मा, श्री अशोक अधिकारी, श्री प्रदीप नायर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252