
संस्था सृजन द्वारा पितृ पर्वत पर रामोत्सव मनाया गया, 11 हजार दीपों से महाआरती हुई, हजारों भक्तों ने 11 हजार हनुमान चालीसा का पाठ किया। देश की सबसे बड़ी समरसता टिफिन पार्टी आयोजित की गई, जिसमें 235 समाजों के 10 हजार समाजजनों ने सम्मिलित होकर टिफिन पार्टी का आनंद लिया, इसमें रात में दीपों से पितृरेश्वर हनुमान जी का लेजर शो भी हुआ। संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल संयोजक गोविन्द गोयल, महेश दलोद्रा और महिला संयोजिका तनुजा खंडेलवाल ने बताया कि समाज को एक साथ करने के लिए पुरानी परंपरा से नई पीढ़ी को जोडने के अभिनव प्रयासो के तहत संस्था सृजन द्वारा पितृ पर्वत तीर्थयात्रा हुई जिसमें देश की सबसे बड़ी समरसता टिफिन पार्टी पितरेश्वर हनुमान पितृ पर्वत पर हुई इसमें 235 समाज के 10 हजार से ज्यादा समाजजनों ने एक साथ टिफिन पार्टी की। यह आयोजन का 15 वा वर्ष है। संपूर्ण आयोजन महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामी जी के परम सानिध्य में हुआ। केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज के समाज में जब बच्चे मोबाइल के चक्कर में अपनी पुरानी संस्कृति को भूल चुके इस तरह के आयोजन से नई चेतना का संचार होगा। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में हमारी कई पीढ़ी का संघर्ष के बाद यह दिन आ रहा है। सभी परिवार अपने घर पर 11 दीपक अवश्य लगाएं। बच्चो से लेकर 80 वर्ष तक की बुजुर्ग मातृशक्ति ने चेयर रेस, नींबू रेस, लंगड़ी, सितोलिया, गुल्ली डंडा और बहुत सी प्रतियोगिता में भाग लेकर करीब 1 लाख रुपए के इनाम जीते। योग संघ के वीरसिंह यादव की टीम ने लोगों को योग सिखाया। इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला विशेष रूप से उपस्थित थे।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel