
श्री अग्रवाल हिन्डोनिया पंचायत द्वारा वार्षिक अन्नकूट महोत्सव के दौरान राज्य के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के विशेष आतिथ्य में समाजवादी चिंतक रामबाबू अग्रवाल ‘नेताजी’ का सम्मान किया गया। रामबाबू अग्रवाल को हाल ही में झारखंड में डॉ. लोहिया सम्मान से अलंकृत किया गया है। हिन्डोनिया पंचायत की ओर से अध्यक्ष गोपाल गोयल, मंत्री दिनेश गर्ग, कार्यक्रम संयोजक नंदकिशोर अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने शाल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। मंत्री विजयवर्गीय ने इस अवसर पर कहा कि रामबाबू अन्याय के खिलाफ लगातार आंदोलन करते रहे हैं और आपातकाल में मीसा बंदी भी रहे हैं। उन्हें लोहिया सम्मान मिलना हम सबके लिए गौरव की बात है। मैं उन्हें क्रांतिकारी सलाम करता हूं। अन्नकूट महोत्सव में भगवान श्रीनाथजी एवं महाराजा अग्रससेन को 56 भोग समर्पित कर महाआरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अतिथि एवं समाजबंधुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। संचालन नंदकिशोर अग्रवाल ने किया। अंत में अध्यक्ष गोपाल गोयल ने पंचायत भवन के नवीनीकरण में सहयोग देने वाले गोपालदास अग्रवाल सहित सभी समाजबंधुओं का आभार माना।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet