इंदौर जिले में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये मतदाताओं को जागरूक करने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत जिले में जगह जगह सेल्फी पाइंट बनाये गये हैं। यह सेल्फी पाइंट मतदाताओं विशेषकर युवाओं के लिये आकर्षण का केन्द्र बन रहे हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा भी सेल्फी पाइंट बनाये गये हैं। इन सेल्फी पाइंटों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर उन्हें यातायात नियमों और मोटरयान अधिनियम के बारे में भी बताया जा रहा है।
