
इंदौर में छप्पन दुकान के दुकानदारों ने सुबह 9 बजे तक वोट डालने वालो को फ्री में पोहा खिलाने का निर्णय लिया है। पीथमपुर के उद्योगों के प्रतिनिधियों से भी आग्रह है कि वे अपने वर्कर्स को कुछ इंटेंसिव प्रदान करें ताकि वे भी मतदान में बढ़ चढ़कर भाग ले सकें । इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने यह बात पीथमपुर में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित उद्योगपतियों की कार्यशाला में कही। धार के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के विशेष आग्रह पर श्री राजा पीथमपुर कार्यशाला में उपस्थित हुए थे। पीथमपुर क्षेत्र के मतदान केंद्रों में पिछले विधानसभा चुनाव में औसतन 40 प्रतिशत के लगभग ही वोट डले थे। आयोग का फोकस उन सभी क्षेत्रों में जहां पर कम वोट पड़े थे, वोटर टर्नआउट बढ़ाना है। इसी सिलसिले में 7 नवंबर को यहां मतदाता जागरूकता के लिए मशाल रैली भी आयोजित की जा रही है। इंदौर कलेक्टर श्री राजा ने कहा कि मतदाताओं का एक्टिव पार्टीसिपेशन डेमोक्रेसी की आत्मा होती है। समूचे विश्व में भारत ही है जहां इतनी बड़ी संख्या में वोट डाले जाते है। इसे त्यौहार की तरह मनाना होगा। अगर आप सभी की इच्छाशक्ति होगी तो सारे वर्कर्स वोट डाल पाएंगे। मतदाता जागरूरता के लिए क्रिएटिव आइडिया के साथ आइए। हमारा पूरा सहयोग आपको उपलब्ध होगा। वैसे भी मतदान के दिन नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।