इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी ने केन्द्रीय आयुष मंत्री श्री प्रतापराव जाधव (स्वतंत्र प्रभार) से नई दिल्ली में मिलकर बधाई दी। साथ ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के तक्षशिला परिसर खंडवा रोड इंदौर पर केंद्रीय होम्योपैथी अनुसन्धान परिषद आयुष मंत्रालय की इकाई (यूनिट) स्थापित करने हेतु आग्रह किया। सांसद श्री लालवानी ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव का पत्र भी अपने लेटर के साथ संलग्न किया। उल्लेखनीय है कि इंदौर सांसद शहर की जनता के स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक हैं। कोरोना काल में भी सक्रिय रहते हुए, आपने ऑर्गन डोनेशन तथा बोनमैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शहर को दिलाने में महती भूमिका निभाई है। सांसद श्री शंकर लालवानी का मानना है कि रिसर्च सेन्टर स्थापित होने से सिकल सेल की बीमारी, थैलेसेमिया, अप्लास्टिक एनीमिया, गठिया, अस्थमा तथा ऑटो इम्मून डिस्सॉर्डस सहित अनेको असाध्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। इंदौर में रिसर्च सेन्टर स्थापित होने से आसपास के जिले जैसे धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, उज्जैन, रतलाम तथा मंदसौर आदि के मरीजों के साथ-साथ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान तथा गुजरात के मरीजों को भी इस केंद्र का समुचित लाभ मिल सकेगा।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252