
इस वर्ष तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर में विद्या एवं ज्ञान की अधिस्ठात्री देवी माँ शारदे की पूजा 14 फ़रवरी बसंत पंचमी के दिन शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ पूर्ण धार्मिक विधि विधान से की जाएगी। 14 फ़रवरी को अपरान्ह 12 बजकर 10 मिनट तक पंचमी तिथि पड़ने के कारण रेवती एवं अश्विनी नक्षत्र के शुभ योग में माँ शारदे का विशेष श्रृंगार, पूजन एवं अभिषेक होगा। तत्पश्चात सरस्वती महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुगण परिवार, समाज, शहर एवं देश के कल्याणार्थ वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच आहुतियाँ देंगे। इस महायज्ञ में स्थानीय निवासियों के आलावा, आसपास के स्कूलों के बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं भी सम्मिलित होंगी। इस अवसर पर माँ सरस्वती को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। शाम को शहर की प्रतिष्ठित भजन मण्डली द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत किया जाएगा, साथ ही महाप्रसादी का भी आयोजन होगा जिसके अंतर्गत क्षेत्र के श्रद्धालुगण माँ सरस्वती का महाप्रसाद ग्रहण करेंगे।