
इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में निर्वाचन की तैयारियों और व्यवस्थाओं को सुविधाजनक और बेहतर रूप में करने के लिये लगातार विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी की पहल पर अनेक नवाचार हो रहे हैं। इसी सिलसिले में निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों, मतदाताओं आदि की सुविधा के लिये मार्गदर्शन एप बनाया गया है। इस एप के माध्यम से एक क्लिक से ही अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां मिल जायेंगी। यह एप गूगल प्ले स्टोमर से डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड के पश्चात यह एप यूजर और गेस्ट दोनों के लिये काम करेगा। इस एप के माध्यम से कम्युनिकेशन प्लान, निर्वाचन के दौरान बनाये गये सेक्टरों की जानकारी, पोलिंग बूथ का पता और लोकेशन, बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर, एसएसटी की जानकारी, लाइव मतदान का प्रतिशत आदि को देखा जा सकता है। इस एप में दिये गये नंबर पर क्लिक कर सीधे संबंधितों को फोन भी लगाया जा सकता है। यह एप निर्वाचन के दौरान एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेगा। निर्वाचन की गतिविधियों को आसान बनायेगा। इस एप का उपयोग सेक्टर अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा किया जा सकता है। निगरानी दल आदि मतदान केंद्र तक जाने वाले रास्ते को चिह्नित कर सकते हैं। यह एप मैप से मतदान स्थल तक पहुंचने में मदद करेगा।