कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई टीएल बैठक में निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी कर्मचारी पूर्ववत अपने-अपने विभाग के कार्यों में लग जाए। वह समय पर कार्यालय पहुंचे तथा निर्धारित समय के पूर्व कार्यालय नहीं छोड़े। विधानसभा निर्वाचन संबंधी सभी शेष कार्य अगले 15 दिन में पूरे कर लें और सभी देयकों का भुगतान सुनिश्चित कर लिया जाए। पोस्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान बनाकर निर्वाचन संबंधी सभी शेष कार्य पूर्ण किए जाएं। निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी कार्य से रिलीव कर दिया जाए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यालय अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल, श्रीमती सपना लौवंशी, श्री रोशन राय, श्री राजेंद्र रघुवंशी तथा श्रीमती निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने जिले में व्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न होने पर सभी अधिकारी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब निर्वाचन से संबंधित बचे हुए कार्य अगले 15 दिन में पूर्ण कर लिये जाएं। सभी अधिकारी कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान हो जाए, यह भी सुनिश्चित किया जाए। निर्वाचन संबंधी सभी देयकों का भुगतान हो जाए। फाइल वर्क भी सभी कंप्लीट कर ली जाए। निर्वाचन में संलग्न सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य से रिलीव कर दिया जाए। उन्होंने निर्वाचन कार्य संपन्न होने पर नेहरू स्टेडियम को पूर्ण रूप से खाली कर मैदान को खिलाड़ियों के अनुकूल बनाकर उन्हें शीघ्र सौंपने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अब निर्वाचन कार्य में कोई भी शिक्षक संलग्न नहीं रहे। उन्हें निर्वाचन कार्य से आज ही मुक्त कर दिया जाए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शासकीय स्कूलों में अध्यापन व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि अधिकारीगण शासकीय स्कूलों की रेण्डम चेंकिग भी करें। वे अध्यापन व्यवस्था के साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति भी देखें। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों में पूरी तल्लीनता से लग जाएं। अपने-अपने कार्यालयों की व्यवस्था को बेहतर बनायें। अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में तय समय पर पहुंचे और निर्धारित समय के पूर्व कार्यालय से नहीं जाएं। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने दिव्यांग जनों को सुगम वातावरण उपलब्ध कराए जाने के लिए किये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर लोक निर्माण विभाग पीआईयू के कार्यपालन यंत्री श्री प्रदीप सक्सेना को शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे अधिकारी जिन्होंने एक तारीख को कर्मचारियों का वेतन आहरित नहीं किया है ऐसे अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाएं।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252