श्री सनाढ्य ब्राह्मण सभा द्वारा 17 मार्च को राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर आयोजित अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन का न्यौता समाज की महिलाओं द्वारा पीले चांवल सहित समाजबंधुओं को घर-घर जाकर दिया जा रहा है। इसका शुभारंभ सुदामानगर एवं जूनी इंदौर क्षेत्र से किया गया। श्री सनाढ्य ब्राह्मण सभा इंदौर के अध्यक्ष पं. देवेंद्र शर्मा, महासचिव पं. संजय जारोलिया एवं पं. अनिल शर्मा ने बताया कि सनाढ्य ब्राह्मण समाज द्वारा इस वर्ष भी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन राज्य के सभी प्रमुख समाज बाहुल्य जिलों में एक ही दिन, एक ही समय एवं एक ही परिचय पुस्तिका के आधार 17 मार्च को कराने का निर्णय लिया गया है। इंदौर में भी यह परिचय सम्मेलन रविवार 17 मार्च को सुबह 10 बजे से राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर होगा। महिला मंडल की ओर से संयोजक नीति दुबोलिया, पूर्णिमा शर्मा, घनिष्ठा शर्मा, उषा जोशी, सीमा शर्मा, ममता बुधोलिया, मीता श्रोत्रिय, पिंकी पाठक एवं रेणुका श्रोत्रिय सहित महिलाओं की दो टीमों में सुदामानगर एवं जूनी इंदौर क्षेत्र में समाजबंधुओं के घर-घर जाकर पीले चांवल सहित परिचय सम्मेलन में शामिल होने का न्यौता दिया। यह सिलसिला 16 मार्च तक जारी रहेगा।
सनाढ्य ब्राह्मण समाज का यह 14वां परिचय सम्मेलन होगा, जिसमें 2 हजार से अधिक युवक-युवती प्रत्याशियों के भाग लेने की उम्मीद है। गत वर्ष हुए सम्मेलन में करीब 200 रिश्ते हुए थे। इस बार भी इंदौर के साथ भोपाल, उज्जैन एवं कुछ अन्य जिलों में परिचय सम्मेलन एक ही दिन अर्थात 17 मार्च को, एक ही समय और एक ही परिचय पुस्तिका के आधार पर होंगे। गत वर्ष भी समाज स्तर पर किया गया यह प्रयोग काफी सार्थक एवं उपयोगी रहा है। इंदौर में होने वाले सम्मेलन की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। देश-विदेश से प्रविष्ठियां मिलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। सनाढ्य सभा के तत्वावधान में विभिन्न समितियों का गठन भी प्रस्तावित है। इसके लिए प्रतिदिन सभा की नियमित बैठकें शुरू हो चुकी हैं। अनुमान है कि 2 हजार प्रविष्टियों के साथ इंदौर सम्मेलन में 5 हजार से अधिक समाजबंधु आएंगे। अब तक प्राप्त प्रविष्ठियों के सचित्र विवरण बहुरंगी परिचय पुस्तिका में प्रकाशित किए जा सकेंगे। उधर, परिचय सम्मेलन की तैयारियों के लिए समाज के अध्यक्ष पं. देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में निमयित बैठकें हो रही हैं, जिनमें महासचिव पं. संजय जारोलिया, पं. राधेश्याम शर्मा, श्रीमती वंदना शर्मा, पं. विशाल शर्मा, पं. सत्यनारायण दंडोतिया, पं. शिवनारायण शर्मा, पं. संजय बुधौलिया, पं. बलवीर मंडोतिया, पं. कैलाश दुबे, पं. विनोद गोस्वामी, श्रीमती मदन मोहन मंडोतिया, नीति दुबोलिया, पूर्णिमा शर्मा, घनिष्ठा शर्मा, श्रीमती सीमा शर्मा, ममता बुधौलिया, आकांक्षा दुबे, युवा मंडल के अध्यक्ष पं प्रतीक पाराशर, पं. अमरीश पाराशर, पं. राहुल तिवारी एवं पं. विवेक शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल हो रहे हैं। यह सिलसिला भी 15 मार्च तक चलेगा।