
हमारी पूज्य माताजी, स्व. श्री रूपचंद्र जी भण्डारी की धर्मपत्नी, स्व. सुजानमल जी, वर्धमान जी, अजित कुमार जी छाजेड़ की बहन, भंवरसिंह, कमल कुमार, राजेश, सतीश की काकीसा एवं सिद्धिका, सुरभि की दादीसा नेत्रदानी एवं त्वचादानी श्रीमति निर्मला देवी भण्डारी का बुधवार 22 मई को कालधर्म हो गया है। जिनकी सद्भावना सभा शुक्रवार 24 मई को प्रातः 10 बजे तत्पश्चात गोरनिया एवं शोक निवारण मुकुट मांगलिक भवन, गुमाश्ता नगर, इन्दौर पर रखा गया है।
शोकाकुल: संजय, अजय भण्डारी
वर्धमान, अजित कुमार, संजय, मनोज छाजेड़ जावरा, रतलाम
निवास: 907 सेक्टर B स्कीम न. 71
मो. 9406653229