श्री नरेन्द्र सिंह बूलिया
अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे कंवरसा एवं शैलेंद्र, अशोक, राजेंद्र, सुनील, सुभाष, श्रेय डांगी के फुफासा श्री नरेन्द्र सिंह जी सा बूलिया का जयपुर में आकस्मिक निधन मंगलवार दिनांक 27.02.24 को हो गया है। सदभावना सभा बुधवार, दिनांक 28.02.24 को प्रातः 10.30 बजे महावीर नगर स्थानक कनाडिया रोड इंदौर पर रखी गई है।
शोकाकुल
उमराव सिंह, प्रताप सिंह बालेंद्र सिंह, दिनेश एवं डांगी परिवार, इंदौर