कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मैं हारा नहीं हूं बल्कि हराया गया हूं। अब 5 साल तक विपक्ष में रहकर जनता के लिए संघर्ष करेंगे। श्री शुक्ला यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 2000 से ज्यादा कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे थे। इन कार्यकर्ताओं के बीच हुंकार भरते हुए शुक्ला ने कहा कि हर व्यक्ति कह रहा है कि उसने कांग्रेस को वोट दिया है। क्षेत्र की जनता इस चुनाव में पूरी तरह से अपने बेटे के साथ थी। इस जनता ने नेता को नकार दिया था। जनता ने तो मेरे प्रति विश्वास व्यक्त किया है। मैं इस चुनाव में हारा नहीं हूं बल्कि मतगणना के दौरान ईवीएम मशीन की मदद से हराया गया हूं। उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। जिस तरह से पिछले 5 साल मैं जनता के लिए उपलब्ध था। जनता के बीच सक्रिय था और जनता के काम कर रहा था। उसी तरह से अगले 5 साल भी विपक्ष में रहकर जनता के लिए संघर्ष करेंगे। मेरे घर के दरवाजे आधी रात को भी पूरे क्षेत्र की जनता के लिए खुले हुए रहेंगे। आप कभी भी मुझे फोन लगाइए। आपकी कोई भी समस्या हो, आपका यह बेटा आपका यह भाई हमेशा आपके साथ खड़ा हुआ रहेगा। उन्होंने कहा कि जनता के सुख और दुख में सहभागी बनने में पिछले 5 साल में मैंने कभी कहीं कोई कमी नहीं रखी। आने वाले 5 साल में भी जनता को शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा। राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम है और सेवा का यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक विशाल पटेल, दीपू यादव, के के यादव, प्रवेश यादव, अनवर दस्तक, रफीक खान, प्रमोद द्विवेदी, ठाकुर जितेंद्र सिंह, देवेंद्र यादव, पवन जैन, राधेश्याम आर्य, मनजीत टुटेजा, सुनील गोधा उपस्थित थे।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slotWarning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252