श्री पटेल को बिठाया तराजू पर !

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल को जनसंपर्क के दौरान शहर की पाश कॉलोनी में जोरदार समर्थन मिला। इस दौरान चंद्रलोक कॉलोनी में उन्हें फलों से तौला गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने साकेत नगर, टेलीफोन नगर सहित कई क्षेत्रों में तूफानी जनसंपर्क किया। इस दौरान उनका जगह जगह स्वागत किया गया । पटेल ने जनसंपर्क की शुरुआत साकेत गार्डन से की। जहां रहिवासियों ने क्षेत्र की समस्याओ से उन्हें अवगत कराया । इसी तरह टेलीफोन नगर कमेटी हॉल में पटेल के पहुंचने पर रहवासी संघ के अध्यक्ष गणेश भारद्वाज ने स्वागत किया। पटेल के ट्रस्ट द्वारा टेलीफोन नगर बगीचे में कराए गए कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया। पटेल ने कहा जीत के बाद इस क्षेत्र में विकास के सारे कार्य कराए जाएंगे। जनसंपर्क के दौरान श्री पटेल ने हनुमान मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और गीता भवन मंदिर में पूजा अर्चना भी की। चंद्रलोक कालोनी में पहुंचने पर वहां के रहवासियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें फलों से तोला गया। गीता भवन चौराहे पर ठेले पर फल बेचने वाले एक मतदाता ने उनका स्वागत किया और मुंह मीठा कराया। श्री पटेल ने आज साकेत गार्डन, टेलीफोन नगर, मनीष पुरी, चंद्रलोक कालोनी, बड़वानी प्लाजा से हातिम चौराहा, मनोरमागंज, सेवा सरदार नगर, कैलाश पार्क, नवरतन बाग, गिरधर नगर, आशीर्वाद बिहार सहित क्षेत्र की अनेक कॉलोनी में जनसंपर्क किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *