श्री मानमल लसोड़
सीए चन्दन अंजना लसोड़ के पुज्य पिताजी, आर्किटेक्ट कश्वी, सीए. प्रखर लसोड़ के पूज्य दादा जी सेठ श्री मानमल जी लसोड (डाबडावाला) का देवलोक गमन दिनांक 10 जून 2024 को प्रतापगढ़ (राजस्थान) में हो गया है।
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा दिनांक 18 जून 2024 मंगलवार को इन्दौर में रखी गई है।
समय : सुबह 10 से 11 बजे तक
स्थान : पंजाब अरोडवंशी, नाथ मंदिर रोड, साउथ तुकोगंज, इंदौर
शोकाकुल
सी. लसोड़ एंड एसोसीएट्स, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स,
विनोद (भाई), मनोहर, सीए. चन्दन, दिलीप (बेटे), सीए रवींद्र (भतीजा), एवं समस्त लसोड़ परिवार इंदौर, प्रतापगढ़