अत्यंत दुख से सुचित किया जाता है की रिटायर्ड हाईकोर्ट जज स्व. श्री ए जी कुरेशी साहब (पुर्व सासंद) की बेटी, रिटायर्ड प्रिन्सिपल रजिस्ट्रार डॉ. मो. शमीम कुरेशी साहब की धर्मपत्नि एवं एडवोकेट मो. इब्राहिम की माता जी डॉ. आबिदा शमीम कुरेशी जी (प्रो. होल्कर साईंस कॉलेज) का दुखद निधन आज दिनांक 04 जनवरी 2024 को हो गया है, जिनकी मय्यत आज़ाद नगर कब्रिस्तान मे शाम 8 बजे सुपुर्द ए खाक़ की जावेगी। जनाज़े की नमाज़ आज़ाद नगर कब्रिस्तान मे अदा की जावेगी।