अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि श्री खगेश चंद्र शर्मा की धर्मपत्नी एवं श्री दीप्ति, प्रियंका, तृप्ति एवं अमित शर्मा की मातुश्री श्रीमती सवीता शर्मा जी का देवलोकगमन आज प्रातः 7:36 को हो गया है।
अंतिम यात्रा निज निवास 201 रतन लाइफ ऐन स्पेस (ढक्कन वाला कुआँ के पास), इंदौर से दोपहर १:०० बजे तिलक नगर मुक्ति धाम जाएगी।