श्री सुरेन्द्र संघवी
नयनेश, योगेश, पंकज, भूपेश (टीनू) के बड़े भाई एवं प्रतीक संघवी के पिताजी, मोक्ष एवं देव के दादाजी, प्रणव, सिद्धार्थ, अमन के बड़े पापा श्री सुरेंद्र संघवी का अरिहंत शरण 30 अप्रैल 2024 को हो गया है। अंतिम यात्रा दिनांक 30 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे संघवी परिसर, बिचोली मर्दाना से रामबाग मुक्ति धाम जावेगी।
समस्त संघवी एवं सेठ परिवार