रूपेश व्यास का निधन
इंदौर नगर निगम कर्मचारी सहकारी पेढ़ी के संचालक एवं हरदिल अज़ीज़ श्री रूपेश व्यास (59) का स्वर्गवास हो गया। श्री व्यास अनेक सामाजिक एवं पारमार्थिक संस्थाओं से जुड़े थे। श्री व्यास की अंतिम यात्रा 23 अप्रैल को प्रातः 11 बजे, 161, आंचल नगर, स्कीम न. 140, इंदौर से निकल कर तिलक नगर मुक्तिधाम पर जाएगी।