श्रीमती मुकुल रानी मित्रा
पुण्यप्रिय मित्रा और सुपुत्री मधुपर्ण की माता, अश्रु मित्रा की सासु माँ और प्रोमिती तथा अभिनीत की दादी जी श्रीमती मुकुल रानी मित्रा (94 वर्ष) का 23 मार्च 2024 की रात 11 बजे स्वर्गवास हो गया है। उनके निवास फ़्लैट नं. 404, नास्ट्रेर्टियम बिल्डिंग, शालीमार टाऊननशिप, इंदौर से अंतिम यात्रा 24 मार्च, रविवार को सुबह 10 बजे सयाजी होटल के पास मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए रवाना होगी।