श्री लक्ष्मीनारायण जैन
तपस्वीराज श्री घनश्याम मुनि जी म.सा. के सांसारिक भ्राता एवं एकांतर तपधारी श्री अरिहंत मुनि जी म.सा. के सांसारिक पिताश्री, मुकेश, दिलीप के पूज्यनीय पिताजी, विनोद, दिलीप, संजय के ताऊजी, गणेश, पवन, मयंक के दादाजी एवं तक्ष के पर दादाजी वरिष्ठ सुश्रावक श्री लक्ष्मीनारायण जी जैन (कुंडेरा वालों) का संथारा पूर्वक देवलोकगमन हो गया है। अंतिम यात्रा कल 24 मार्च को प्रातः 9 बजे निवास स्थान 10 जूना तुकोगंज तिलक पथ इंदौर से रामबाग मुक्तिधाम को जाएगी।