श्री अभयजी चेलावत
श्रीमान नेमीचंद्रजी, स्वर्गीय मनोहरलालजी, स्वर्गीय प्रेमचन्द्रजी चेलावत के छोटे भाई, रमेशचंद्रजी चेलावत के बड़े भाई, मुकेश, मोहित, अंकित के काकाजी, हिना के पिताजी, राहुल के ससुर जी, पार्थ, अर्थ के छोटे दादाजी, अव्यान के नानाजी, श्रीमान अभयजी चेलावत (कालू भैया) का आकस्मिक निधन हो गया है। जिनकी शवयात्रा आज, सोमवार, 04-03-2024 दोपहर 02:00 बजे निज निवास, D/ 2 ,38-39 सुविधि नगर एयरपोर्ट रोड से पंचकुइया मुक्ति धाम जावेगी।
शोकाकुल
नेमीचंद्र जी, रमेशचन्द्रजी , मुकेश, मोहित, अंकित चेलावत, राहुल, हिना मेहता