पंडित मोहन लाल शर्मा, स्व.पंडित मदन
लालजी शर्मा के बड़े भाई, दिलीप शर्मा ( गाँधी नगर) के पिताजी, मोहित शर्मा के दादाजी , स्व. धर्मराज जी पाराशर एवं डॉ. राजेंद्र शर्मा के ससुरजी
पुष्यमित्र भार्गव ( महापौर इंदौर),
डॉ सर्वमित्र भार्गव, यतीन पाराशर के नानाजी
पंडित श्री राधेश्याम जी शर्मा करजोदा वालों
का बैकुण्ठ वास आज 17/12/2023 को सुबह 8 बजे हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास गांधी नगर से दोपहर 3:00 बजे गांधी नगर मुक्ति धाम
जायेगी।