श्रीमती चंद्रकांता मारू
मेरे छोटे भाई सुभाष चन्द्र की धर्मपत्नी एन सी मारू संजय अनिल अक्षय जैन की भाभी हेमंत प्रतीक की माता जी पार्थ किंजल की बड़ी मम्मी उत्कर्ष औदार्य ध्रुव की दादी धर्म श्राविका चंद्रकांता मारू का जैन स्थानक अणु भवन में परिपूर्ण पौषध में देवलोकगमन हो गया । जिनकी डोल दिनांक 23 दिसम्बर को प्रातः 12.30 बजे निज निवास 27 शेषाद्री कालोनी किला मैदान रोड इंदौर से निकलेगी।
प्रकाशचन्द्र मारू