Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

शेरेटन में महिला दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

घर, समाज, राष्ट्र और सृष्टि के निर्माण में महिलाऐं अहम् भूमिका निभाती है। उनके योगदान का सम्मान करने के लिए हर वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। मध्य भारत में अपने शानदार स्वाद और उत्कृष्ट आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर ने इस महिला दिवस पर 7 और 8 मार्च 2024 को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शेरेटन में कार्यरत महिलाओं का सम्मान, पौधारोपण, डांस पार्टी और मूवी स्क्रीनिंग जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर की डायरेक्टर ऑफ सेल्स, श्रीमती सीमा ताज ने बताया, महिला दिवस के अवसर पर, हम शेरेटन में कार्यरत सभी महिलाओं के योगदान का सम्मान करते हैं। उन्होंने अपने अथक प्रयासों से इस संस्था को सफलता के शिखर तक पहुंचाया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर आनंद उठाया और समाज के विकास में इसी तरह योगदान देते रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए श्रीमति ताज ने कहा, आयोजन के पहले दिन 7 मार्च को शेरटन के एम्बियंस में सबसे पहले सुपरवुमन ऑफ शेरेटन रखा गया जहाँ शेरेटन की सफलता में योगदान देने वाली नारी शक्ति का सम्मान किया गया। इसके बाद मेहमानों ने ओएसिस लॉन में पौधारोपण किया और आखिर में महिलाओं ने साड़ी पहनकर आयोजन की गरिमा बढ़ाई। वहीँ आयोजन के दूसरे दिन स्वागत समारोह के बाद नो पॉज़ पार्टी का आयोजन हुआ जहाँ महिलाओं ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम के आखिर में मेहमानों के लिए ख़ास मूवी स्क्रीनिंग रखी गई। कार्यक्रम के बाद शेरेटन के अबतक के इस शानदार सफ़र में योगदान देने वाली महिलाओं को स्पेशल गिफ्ट दिए गए वहीँ मेहमानों को भी रूम, रेस्टोरेंट और स्पा के गिफ्ट बाउचर्स, कूपन्स और सरप्राइस गिफ्ट दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *